हेल्लो दोस्तों हमारे हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस वर्ष हनुमान जयंती 6 अप्रैल को पड़ रही है और आज हमारे पास आपके लिए विशेष लेख। आज हमारे पास हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हनुमान जी की छोटी और बड़ी कविताएँ हैं। आप हनुमान जयंती पर इन सभी कविताओं को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर सकते हैं। हनुमानजी की कविता के साथ हम आपको हनुमानजी के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताएंगे। अगर आप पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो अपने इंटरनेट को अंत तक बनाए रखें।
Hanuman Kavita in Hindi
हम आपको बताना चाहते हैं कि हनुमानजी अंजनीपुत्र, माहा बलि, बजरंग बलिआदि नाम से प्रसिद्ध हैं। भारत में हम हनुमानजी के बहुत सारे मंदिर देख सकते हैं। कुछ मंदिर बहुत प्रसिद्ध हैं और अब वे मील के पत्थर में परिवर्तित हो गए हैं। हम इन मंदिरों का पता गूगल मैप में भी देख सकते हैं। नई दिल्ली में भी हम भगवान हनुमान के झंडेवालान मंदिर को देख सकते हैं। इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति बहुत लंबी है। अब हम आपको हनुमान जी के तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं।
हनुमान कविता कोश
जय हनुमान ज्ञान के सागर,
कृपा करो हे कष्ट के नाशक,
पवनतनयअंजनी के लाला,
श्रीरामजी की सेवा
ही है काम तुम्हारा।बल बुद्धि के तुम हो स्वामी
कृपा करो हे जग के स्वामी।
ज्ञान शक्ति के तुम हो दाता
दुखियों के तुम भाग्यविधातातुम लक्ष्मण के प्राण बचाए
पूंछ से अपनी लंका को जलाए
हम सब करे गुण गान तुम्हारा
कष्टभंजन करो कल्याण हमारा।मंगलमूरति करुणा के सागर,
सब जग में हो तुम्हीं उजागर,
भक्तों को भवसागर से
राम नाम जप तुमने उभारा
श्रीरामजी की सेवा
ही है काम तुम्हारा।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं | Hanuman Jayanti Shubhkamnaye
हम आपको बताना चाहते हैं कि हनुमान जी की मदद करते समय अपनी शक्तियां भूल चुके थे। बड़ी मुश्किल से उन्हें उनकी शक्ति याद दिलाई गई थी। इस चीज के बारे में काफी कम लोग जानते थे। शक्ति याद आने के बाद उन्होंने कई लंबी नदी को मिनट में पार लगा दिया था। उन्होंने सीता माँ को भी संदेश दिया और फिर उन्होंने रावण को भी अपनी शक्ति दिखाई। आज के दौर में लोग बजरंगबली से बहुत प्यार करते हैं। आज हम भारत के विभिन्न स्थानों और राज्यों में हनुमानजी की अलग पहचान देख सकते हैं। आज हमने आपको बताया है कि हनुमान जयंती कब आती है। हमने आपके साथ विभिन्न भाषाओं में हनुमान जी की कविता भी साझा की है। हमने आपको हनुमान के अलग-अलग नाम भी बताए हैं।
Mangalwar Hanuman Ji Whatsapp Status, शायरी, हनुमान चालीसा स्टेटस वीडियो