हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं देश की राजधानी दिल्ली में लगे लॉकडाउन के बारे में, जैसे कि आप सभी को मालूम है राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिन प्रतिदिन करना के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया है। जो कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की है। जैसा की आप सभी को मालूम है इससे पहले दिल्ली में 2 दिनों के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था। दिल्ली राज्य सरकार द्वारा की गई तमाम कोशिशों के बावजूद करोना के मामलों में कमी नहीं आई है।
Lockdown Again in Delhi News in Hindi
आपको बता दें कि बीते दिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 25,462 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद से कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है। इसका मतलब यह है कि अगर 3 लोगों की करो ना जांच की जा रही है उसमें से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है, यह जानकारी स्वयं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। इसी बीच दिल्ली में 161 लोगों की मृत्यु कोरोना के चलते हो चुकी है, इन आंकड़ों को मिलाकर दिल्ली में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना से 7.66 लाख ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, लेकिन दुखद खबर यह है कि दिल्ली मेंकोरोना के मामले बढ़ने के कारण दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स खाली नहीं बचे हैं, इस स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शहर में अगले दो दिन में कोविड-19 रोगियों के लिए 1,400 से 2,000 बिस्तर तैयार हो जाएंगे। देश दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।