हेलो दोस्तों नमस्कार, अरे बात करने वाले हैं ” मेरा फौजी कॉलिंग” मूवी रिव्यु के बारे में, जिसमे हम आपको बताएंगे इस फिल्म के कहानी क्या होने वाली है और आपको यह फिल्म देखना चाहिए या फिर नहीं ? साथ ही साथ फिर से जुड़ी हुई कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करने वाले हैं, जैसे कि फिल्म कास्ट, फिल्म रिलीज डेट, फिल्म किस कहानी ( स्टोरी ) इत्यादि जानकारी, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Chehre Movie Teaser Review in Hindi
Mera Fauji Calling Movie Review in Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 25 फरवरी को रिलीज हुई मेरा फौजी कॉलिंग फिल्म मूल रूप से मानवीय पहलुओं और संवेदनाओं की एक भावुक कहानी है। जिसमे दिखाया गया है की एक फौजी देश की जंग लड़का और अपनी जांबाज़ी दिखाता है, साथ ही आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा की शहीद होने वाले फौजियों के परिवारों को किन भावनात्मक कठिनाइयों और पड़ावों से गुज़रना पड़ता है। यही सब आपको इस मूवी में देखने को मिलने वाला है, इस पूरे चित्रण को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है।
Mera Fauji Calling Movie Cast
इसी हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्म मेरा फौजी कॉलिंग में आपको शरमन जोशी, विक्रम सिंह, बिदिता बैग, मुग्धा गोडसे, जरीना वहाब और शिशिर शर्मा मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं। मुग्धा गोडसे फिल्म में गेस्ट अपीरियंस के तौर पर देखने को मिलने वाले है। आपकी जानकारी बता दे कि आज से डेढ़ महीने पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था।
Lolita PG House Part-1 Kooku Web Series Review in Hindi
इस फिल्म में क्या दिखाने की कोशिश की गई है ? इस फिल्म का जो पूरा सार है यह है की जो हमें छोड़ कर चले गए हैं उनकी याद में रोने की अपेक्षा जो हमारे अभी साथ में हैं उनके लिए हमें खुलकर जीना चाहिए। कुल मिलाकर फिल्म का सार यही है, और यह सारा हमे गति को प्राप्त हो चुके जवान के परिवार के माध्यम से दिखाया गया. है। राजवीर जो भारतीय सेना के जवान है, आतंकवादी हमले में शहीद हो जाते हैं। उनके जाने के बाद उनके परिवार में उनकी मां, और उनकी पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। लेकिन राजवीर की जो बेटी है आराध्या जो अपने पिता से बहुत प्यार करती है। उससे यह बात सब छुपा कर रखते हैं, यहां तक की इस बात को छुपाने के लिए गांव में राजवीर का अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाता। ताकि आराध्या को यह बात न पता चले, कि उनके पिता शहीद हो चुके हैं।
आराध्या हर साल अपने पिता के घर पर आने की राह देखती है, लेकिन जब माता के पिता घर नहीं आते और उनका फोन भी नहीं आता है, इसके बाद आराध्या बार-बार अपनी मां से सवाल करती हैं, की पापा कब आएंगे ? जिसके जवाब में मां कहती है कि तुम्हारी पिता अब भगवान के पास चले गए है और वह वहां से वापस नहीं आ सकते। इसी दौरान आराध्या की दोस्तों से कहती है कि पहाड़ों पर भगवान रहते हैं, जिसके बाद वह अपने पापा को पहाड़ों पर ढूंढने के लिए चली जाती है। इसके बाद क्या होता है ? यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा। अपनी नजदीकी सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म का आप आनंद उठा सकते हैं, और पूरी कहानी जान सकते हैं। अगर आपको इमोशनल फिल्म पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और वेब सीरीज रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमेशा बने रहे।
Sandeep And Pinky Faraar Movie Trailer Review in Hindi