Home मनोरंजन Nora Fatehi Talk About Her Bollywood Experience – नोरा फतेही ने कर...

Nora Fatehi Talk About Her Bollywood Experience – नोरा फतेही ने कर लिया था भारत छोड़ने का फैसला ?

हेलो हेलो दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट (Dekh News) पर, आज हम बात करने वाले है, “नोरा फतेही का बॉलीवुड अनुभव” बॉलीवुड मशहूर एक्टर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कुछ समय पहले भारत छोड़ने का फैसला ले लिया था। एक कास्टिंग डायरेक्टर की बात से नोरा बुरी तरह टूट गई थी, दरशल नोरा ने हाल ही में करीना कपूर के ‘What Women Want’ चैट शो में अपने कैरियर से जुड़े कुछ अच्छे और बुरा अनुभव को इस शो में शेयर किया। आखिर ऐसा क्या हुआ था नोरा के साथ जिसके चलते नोरा को भारत छोड़ना पड़ रहा था, यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

First Indian Actress Applying Corona Vaccine – शिल्पा शिरोडकर कोरोना वैक्सीन लगाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं !

नोरा फतेही ने कर लिया था भारत छोड़ने का फैसला ? Nora Fatehi Talk about Her Bollywood Experience - Nora Fatehi had decided to leave India after hearing this from the casting director |

करीना कपूर के ‘What Women Want‘ चैट शो में बताया की एक बार उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने घर बुला कर बहुत डाटा था। उस वक्त वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में नई-नई थी। उस समय वह किसी को नहीं जानती थी, ऐसे में उनकी मुलाकात उस कास्टिंग डायरेक्टर से हुई और उनके कहने पर वह उनके घर चले गई।

नोरा ने बताया की उस कास्टिंग डायरेक्टर ने घर पर बुलाया और बहुत डाटा, इतना ही नहीं उन्होंने नोरा को टेलेंटलेस तक कह दिया था। हालांकि इस शो के दौरान नोरा ने उस कास्टिंग डायरेक्टर का नाम नहीं लिया। नोरा न कहा की एक कास्टिंग डायरेक्टर थी, जिससे मैं भारत आने के कुछ महीनो बाद मिली थी, उसने मुझे तब ऐसा फील कराया था की मैंने अपना बैग पैक कर लिया था, और मैं भारत छोड़ने के लिए त्यार हो गई थी।

Mere Angane Main Web Series Review in Hindi Watch Online Kooku App: मेरे अंगने में वेब सीरीज़ यहां फ्री में देखें !

उसने मुझसे कहा था यहां पर हाथ के जैसे काफी लोग मौजूद हैं, हमारी इंडस्ट्री आप जैसे लोगों से परेशान हो गई है। वह मुझ पर जोर से चिल्ला रही थी, की तुम्हारे पास कोई टैलेंट नहीं है। हम तुम्हे इस बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखना नहीं चाहते। नोरा के मुताबिक उस कास्टिंग डायरेक्टर की बात उन्हें बहुत बुरी लगी थी, जिसके बाद वह बहुत रोइ। नोरा कहती है की मैं उनके पास खुद नहीं गई थी उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था, मैं उन्हें जानती भी नहीं थी, उन्होंने मुझे अपने घर सिर्फ इस बेइज्जती करने के लिए बुलाया था।

जिस समय मेरी है बेज्जती हुई, उस समय में देश में बिल्कुल नई थी, जिसके बाद मुझे लगा की इस देश में सभी लोग इसी तरह बीएफ करते है। लोगो को अपने घर बुला कर उनपर चिल्लाते हैं। यही कारण था की नोरा ने भारत छोड़ने का फैसला लिया था। लेकिन किस्मत को उनके लिए कुछ और ही मंज़ूर था, नोरा इंडस्ट्री में स्ट्रगल करती रही और आज कामयाबी उनके कदमो में है। नोरा फतेह ने “दिलबर” गाने से काफी पापुलैरिटी हासिल की, उसके बाद एक बाद एक सफलता उनके साथ लगती चले गई। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Catlady Web Series Review in Hindi Watch Online Ullu App: कैट लेडी की कहानी जानना चाहते हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here