Home शायरी ईश्वर की प्रार्थना – Morning Prayer to God in Hindi

ईश्वर की प्रार्थना – Morning Prayer to God in Hindi

जय हिंद दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं “Morning Prayer to God in Hindi” के बारे में, सभी धर्मों में भगवान की पूजा अर्चना करना सिखाया जाता है और सुबहे-सुबहे भगवान को याद करना बहुत अच्छा माना जाता है इस से आपका पूरा दिन अच्छा गुज़रता है, हमे केवल बुरे वक्ते में भगवन को याद करना चाहिए बल्कि हमे भगवान हो अच्छे और बुरे दोनों वक्त में याद करना चाहिए, लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है की आखिर हम शुभे उठकर कौन प्राथना करे ? तो आपके इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है ईश्वर प्रार्थना पर कुछ बेहतरीन कवितायें, भजन दिए हुए हैं, जिन्हे आप सुबहे प्राथना के समय पढ़ सकते है। आगे आपको बहुत कुछ पढ़ने को मिलने वाला है, जिसे पढ़ने के लिए हमारे साथ बेन रहे।

Prayer in Hindi to God 2021, ईश्वर की प्रार्थना, ईश्वर की प्रार्थना के लिए इस पोस्ट में बेहतरीन कविताएँ और भजन दिए हुए हैं, जिन्हे आपको पढ़ना चाहिए | ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
Morning Prayer to God in Hindi

ईश्वर भक्ति शायरी और स्टेटस – Hindi Shayari on God

ईश्वर प्रार्थना पर हिंदी कविता | God Prayer Poems in Hindi | Bhajan

वैसे तो हर धर्म में किसी न किसी भगवान पर आपको एक से भड़कर एक कविता हिंदी में पढ़ने को मिल जाती है, लेकिन आज हम आपके साथ इंटरनेट का बेस्ट ईश्वर प्रार्थना पर हिंदी कविता शेयर कर रहे है, जिसे पढ़कर आप बहुत शांत और अच्छा महसूस करने वाले है, इन्हे आप अपनी जरूरत अनुसार फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मिडिया पर फ्री में शेयर कर सकते है और अपने साथ-साथ लोगो के साथ भी यह सुविवार शेयर कर सकते है।

मैं प्रार्थना करूं तुमसे, हर याचना करु तुमसे, जीवन की हर मुश्किल का, सामना करना सीखूँ मैं तुमसे


धैर्य रखना सीखू, गुस्से पर काबू करना सीखू, जीवन में आगे बढ़ता मैं जाऊं, मुश्किलों का सामना करता जाऊँ


अपने लक्ष्य से ना में भटकूँ, सफलता की बुलंदियों को छूऊ, यही प्रार्थना है मेरी, यही याचना है मेरी


दुख दर्द दूर करना, हर मुश्किल दूर करना, मेरे परिवार की हर कामना, तू जल्दी पूरी करना


दोस्तों को खुश रखना, परिवार को खुश रखना, भले ही दुख दर्द मुझे देना, यही प्रार्थना है मेरी


मैं प्रार्थना करूं तुमसे, हर याचना करु तुमसे, जीवन की हर मुश्किल का, सामना करना सीखूँ मैं तुमसे


Prabhu ji sun lo meri vinati,
yaad ho jaaye saari ginati.

Akshar sab ho jaaye yaad,
samay na mera ho barbaad.

achchhe kaam karun main jag mein,
yash faile saare hi nabh mein.

maata-pita, guru ka sammaan,
saare jag mein ho gun-gaan.

karun desh ka uncha naam,
jeevan mein main banu mahaan.

God ka Full Form क्या होता है ? गॉड का पूरा अर्थ क्या है ?

प्रभु प्रार्थना | God Prayer

हिन्दू, मुश्लिम, सीख़, ईसाई सभी धर्म के लोग “प्रभु की प्रार्थना” करते है, और अपने-अपने अंदाज़ में अपने भगवान को याद करते है, यह महत्व नहीं होता की आप किस धर्म के है महत्व रखता है की आप समाज को किस नज़रिये से देखते है और अपने धर्म के साथ-साथ अन्य धर्मो का सम्मान करते है या फिर नहीं ? आपको अपने धर्म का भी सम्मान करना चाहिए और दूसरे के धर्मो का भी सम्मान करना चाहिए।

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना,
हम चले नेक रस्ते पे हम से, भूलकर भी कोई भूल हो ना.


दूर अज्ञान के हो अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रौशनी दे,
हर बुराई से बचते रहे हम, जितनी भी दे भली जिन्दगी दे,
बैर हो न किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना.


हम ना सोचें हमें क्या मिला है, हम यह सोचे किया क्या हैं अर्पण,
फूल खुशियों के बाँटें सभी को, सब का जीवन ही बन जाए मधुवन,
अपनी करूणा का जल तू बहा के, कर दे पावन हर एक मन का कोना.

श्री कृष्ण कोट्स, शायरी, Krishna Sms Wishes Quotes Shayari

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम | Ishwar Allah Tere Naam

ईश्वर अल्लाह दोनों एक ही है, लेकिन ईश्वर शब्द का उपयोग सबसे अधिक हिन्दू धर्म में किया जाता है, और अल्लाह शब्द का उपयोग मुस्लिम धर्म में किया जाता है। लेकिन आपको बता दे की ईश्वर अल्लाह एक ही है, हमे किसी भी धर्म और जाती को छोटा या बड़ा नहीं देखना चाहिए। इस आर्टकिल में आपको “Ishwar Allah Tere Naam” कविता मिलने वाली है, जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम,
सबको सन्मति दे भगवान।
सबको सन्मति दे भगवान,
सारा जग तेरी सन्तान॥

इस धरती पर बसने वाले,
सब हैं तेरी गोद के पाले।
कोई नीच ना कोई महान,
सबको सन्मति दे भगवान॥

सबको सन्मति दे भगवान,
सारा जग तेरी सन्तान॥

जातों नस्लों के बँटवारे,
झूठ कहा ये तेरे द्वारे।
तेरे लिए सब एक समान,
सबको सन्मति दे भगवान॥

सबको सन्मति दे भगवान,
सारा जग तेरी सन्तान॥

जनम का कोई मोल नहीं है,
जनम मनुष का तोल नहीं है।
करम से है सबकी पहचान,
सबको सन्मति दे भगवान।

सबको सन्मति दे भगवान,
सारा जग तेरी सन्तान॥

ईश्वर अल्लाह तेरे नाम,
सबको सन्मति दे भगवान।
सबको सन्मति दे भगवान,
सारा जग तेरी सन्तान॥

भला किसी का कर ना सको तो | Bhala Kisi Ka Kar Na Sako To

भला किसी का कर ना सको तो, बुरा किसी का ना करना ।
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बन कर मत रहना ॥

बन ना सको भगवान् अगर, कम से कम इंसान बनो ।
नहीं कभी शैतान बनो, नहीं कभी हैवान बनो ॥
सदाचार अपना न सको तो, पापों में पग ना धरना ।
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बन कर मत रहना ॥

सत्य वचन ना बोल सको तो, झूठ कभी भी मत बोलो ।
मौन रहो तो ही अच्छा, कम से कम विष ना घोलो ॥
बोलो यदि पहले तुम तोलो, फिर मुंह को खोला करना ।
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बन कर मत रहना ॥

घर ना किसी का बसा सको तो, झोपड़ियां ना जला देना ।
मरहम पट्टी कर ना सको तो, खार नमक ना लगा देना ॥
दीपक बन कर जल ना सको तो, अंधियारा ना फैला देना ।
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बन कर मत रहना ॥

अमृत पिला ना सके किसी को, ज़हर पिलाते भी डरना
धीरज बंधा नहीं सको तो घाव किसी के मत करना ॥
राम नाम की माला ले क,र सुबह श्याम भजन करना ।
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बन कर मत रहना ॥
-श्रेणीविविध भजन

श्री राम भगवान पर शायरी – Ramayan Shayari Quotes Status in Hindi

हे नाथ नारायण वासुदेवा | Hey Nath Narayan Vasudeva

री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा

भक्तो को तारा तो क्या तुम ने तारा
रो रो के कहता है ह्रदय हमारा
जब जणू सब पाप हर लो हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा.

कहते हैं लोग तुम्हे दिनों का स्वामी
सुनते नहीं नाथ मेरी कहानी
अब तो दया कीजिए नाथ प्यारे
हे नाथ नारायण वसु देवा.

लाखो की तमने है बिगड़ी बनाई
अब तो तो प्रभु जी मेरी बरी आई
फिर भूल से याद कीजिए नाथ प्यारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा.

लाखो में ढूंढा न पाया सहारा
अब तो तेरे दर पे पल्ला पसारा
खली न जाए तेरे दर से प्यारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा.

हमे पूरी उम्मीद है की इस लेख में कही गई बाते और ईश्वर की प्रार्थना और कविता जरूर पसंद आई है, अगर आपका जवाब हां है तो आप इस आर्टकिल को अपने (Whatsapp Family Group) में शेयर कर सकते है, और आप इसका इस्तेमाल अपने स्टेटस या फिर फेसबुक पर भी कर सकते है।अगर आप इसी तरह की शायरी, कविता, स्टेटस, कोट्स इत्यादि हिंदी में पढ़ना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे

अघोरी बाबा शायरी | Aghori Baba Tandav Status Quotes in Hindi

1 COMMENT

  1. ईश्वर की प्रार्थना के बारे में आप ने बहुत ही प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here