Home टेक Galaxy Z Flip Lite Foldable Smartphone Review in Hindi: जल्द होगी लॉन्चिंग,...

Galaxy Z Flip Lite Foldable Smartphone Review in Hindi: जल्द होगी लॉन्चिंग, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है, सैमसंग कंपनी के कम कीमत वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में, जैसा की आप सभी को मालूम है सैमसंग कंपनी काफी लंबे समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अब तक जो भी कंपनी के फोन पेश किए हैं उन सब स्मार्टफोन की कीमत काफी अधिक रही है। जिसके चलते यह स्मार्टफोन आम लोगों तक नहीं पहुंच पाए, जिस तरह सैमसंग की “J सीरियस” पहुंच पाई थी। लेकिन अब कंपनी ने फैसला लिया है कि जल्द नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip lite को  भारतीय बाजार में लांच किया जायेगा। जिसकी कीमत Galaxy Z Flip lite से काफी कम होने वाली है। कंपनी ने अपने इस अपकमिंग लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी को बेहद गोपनीय रखी है, लेकिन कई जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।

Tech News: Galaxy Z Flip Lite Foldable Smartphone Review in Hindi Potential specification features a processor (Chipset), Galaxy Z Flip Lite फोल्डेबल स्मार्टफोन में मिलेगा यह सब
Galaxy Z Flip Lite Foldable Smartphone

अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में आएगा स्मार्टफोन

आपकी जानकारी के बता दे की सैमसंग कंपनी ने पिछले साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip को मार्केट में लांच किया था, लेकिन इसकी कीमत अधिक होने के कारण यह फ़ोन मार्किट में अपनी जगह नहीं बना पाया था।लेकिन इस फ़ोन की कीमत अधिक होने के बावजूद इसकी कीमत iPhone 11 Pro से कम थी, लेकिन इसके बावजूद ये सीरीज़मार्किट में अपनी पकड़ नहीं बना सकी। दोस्तों आपको बता दे की कंपनी ने कुछ ही समय पहले Galaxy Z Fold 2   फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था।

ऑनलाइन लिक खबरों के अनुसार सैमसंग कंपनी ने नए Galaxy Z Flip lite स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है। यह स्मर्टफ़ोने मार्किट में UTG टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जो अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में आने वाला एंट्री लेवल फोल्डेबल फोन होगा।

इस बजट पर भी मिलेगा S Pen का सपोर्ट

लिक खबरों के अनुसार Galaxy Z Flip Lite फोल्डेबल स्मार्टफोन में मिड-रेंड चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन दावा यह भी किया जा रहा है की फ़ोन की कीमत को कम रखने के लिए इसमें Exynos चिपसेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, अब यह देखना होगा की कंपनी किस चिपसेट का इस्तेमाल करेगी। स्क्रीन प्रोटक्शन की लिए इसमें आपको UTG (अल्ट्रा-थिन-ग्लास) या फिर इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। सबसे खास बात यह है की कम कीमत के बावजूद कंपनी आपको इसमें S Pen का सपोर्ट देने वाली है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Galaxy Z Flip Lite फोल्डेबल स्मार्टफोन से जुड़ीहर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here