Home अजब गजब Interesting Facts of Bollywood in Hindi: बॉलीवुड के अजीब और दिलचस्प तथ्य

Interesting Facts of Bollywood in Hindi: बॉलीवुड के अजीब और दिलचस्प तथ्य

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूस्पर और आज हम बात करने वाले हैं कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे मे। हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार इन बॉलीवुड सितारों ने अपने करियर की शुरुआत कब और किस चीज से करि है। दोस्तो बिना समय गवाए जल्दी से आज के आर्टिकल के बारे में शुरुवात करते हैं। सबसे पहले हम बात करने वाले हैं आलिया भट्ट के बारे में। आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत संघर्ष फ्लिम से करि थी जिसमे उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट का काम किया था। अगर आप और जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे साथ में जुड़े रहिये।

Amazing Facts in Hindi 2020: तेल पानी पर क्‍यों तैरता है, Tel (Oil) Pani Par kKyon Tairta Hai

Top 10 Interesting Facts of Bollywood in Hindi, बॉलीवुड के अजीब और दिलचस्प तथ्य हिंदी में पढ़े, 'शोले' का फेमस डायलॉग 'कितने आदमी थे' 40 रीटेक के बाद OK हुआ था। 
Interesting Facts of Bollywood

बॉलीवुड के अजीब और दिलचस्प तथ्य

अगली बात हम करना चाहते है शारुख खान के बारे में जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत अरुंधति रॉय द्वारा करे गए निर्देश फ्लिम In Which Annie Gives It Thoda One से करि थी। अब अगर हम बात करे दीपिका पादुकोण के बारे में तो उन्होंने शुरुआत करि थी क्या आप closeup करते हैं इस विज्ञापन से शुरुआत करि थी। इन्होंने फिल्मी दुनिया में कुछ साल आने के पहले से इस ऐड में काम किया था। अगर हम अगले किरदार यानी कि राजकुमार हिरानी के बारे में बात करे तो इन्होंने निर्देशक बनने से पहले फेविकोल के ऐड में एक छोटा सा किरदार निभाया था।

Interesting Facts in Hindi: सड़क के बीच झाड़ियाँ तथा पौधे क्यों लगाए जाते हैं ?

Top 10 Interesting Facts of Bollywood

1990 तक सिर्फ अमिताभ बच्चन ही इकलौते बॉलीवुड स्टार थे, जो करोड़ या उससे ज्यादा फीस लेते थे। 

ऋषि कपूर के साथ एक, दो, तीन नहीं पूरी 20 हीरोइनों ने अपने करियर की शुरुआत की। 

बॉलीवुड में किस्मत आजमाने से पहले शाहरुख खान दिल्ली के दरियागंज में रेस्त्रां चलाते थे। 

रेखा जब भी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में जाती हैं तो सिर्फ डार्क रेड और चॉकलेटी कलर की लिपस्टिक लगाती हैं। 

‘शोले’ का फेमस डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ 40 रीटेक के बाद OK हुआ था। 

नॉर्थ अमेरिका के टोटल फिल्म बिजनेस का 25 प्रतिशत बॉलीवुड की फिल्मों से आता है। 

‘शोले’ का क्लाइमेक्स सीन में ‘रियल बुलट’ चलाई गई थी, जिससे अमिताभ बच्चन बाल-बाल बच गए थे। 

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर ने फिल्म “हीरोइन” में 130 तरह के अलग अलग कपड़े पहने थे जिनको दुनिया के शीर्ष डिजाइनरों द्वारा तैयार किया गया था। 

शेखर कपूर जी की मंगनी अभिनेत्री शबाना आजमी से हुई थी जो बाद में टूट गई। 

गीत “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो “ अब तक बना सबसे लम्बा गीत है. यह गीत 20 मिनट्स का है। 

राजकुमार हिरानी की तरह कटरीना कैफ ने भी अपने करियर की शुरुआत 2000 में आये फेविकोल ऐड से शुरुवात करि थी। अब हम बात करने वाले हैं देवानंद और आदित्य पंचोली के बारे में। आपको बता दें कि अव्वल नंबर फ्लिम में जो मरी हुई माँ की तसवीर जो दिखाई दी थी वो असल मे अमेरिका की मॉडल सिंडी क्राफोर्ड की तस्वीर थी। अगर हम अगली बात करे तो हम आमिर खान की फ्लिम रंग दे बसंती के बारे में बात करना चाहते हैं। आपको बता दें कि फ्लिम की शुरुवात में जो खड़ी दिखाई दी थी वह भगत सिंह के फांसी के समय ठीक 7:30 PM पर रुक गई थी। आपको बता दें कि यह घड़ी रंग दे बसंती में सु नाम के लड़की की दादाजी की घड़ी थी। आपको बता दें कि इन्होंने भगत सिंह की फांसी को अपने आंखों से देखा था। दोस्तो यह थे बॉलीवुड की दुनिया से जुड़े कुछ अजब गजब फैक्ट जिनके बारे में हमने आपको जानकारी दी है। जाते समय हम यही कहना चाहते हैं कि अगर जानकारी पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

Facts About Money Plants in Hindi & मनी प्लांट कैसे तय करता है घर में धन का भविष्य?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here