Home अजब गजब Vegetarian and Non-Vegetarian Marks: खाने की वस्तुओं पर लाल और हरे निशान...

Vegetarian and Non-Vegetarian Marks: खाने की वस्तुओं पर लाल और हरे निशान क्‍यों होते हैं ?

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर एयर आज हम आपको बताना चाहते हैं कि बाहर मिलने वाले खाने वाले पदार्थ पर जो लाल, हरा और ब्राउन निशान बना होता है, इसका वास्तव में मतलब क्या होता है। आपको बता दें कि बाहर का खाना तो हम सभी को पसंद होता है, लेकिन हम यह नही जानते हैं कि इनपर बने हुए लाल,हरे और ब्राउन कलर का मतलब क्या होता है। आपको बता दें कि खाद पदार्थ पर बने इन कलर से हमे समझ मे आता है कि यह खाद पदार्थ मांसाहारी है या फिर शाकाहारी है।

इसे भी पढ़े: Amazing Facts in Hindi 2020: तेल पानी पर क्‍यों तैरता है, Tel (Oil) Pani Par kKyon Tairta Hai

Why are Red and Green Marks on Food Items in Hindi, खाने की वस्तुओं पर लाल और हरे निशान क्‍यों होते हैं ?, Vegetarian and Non-Vegetarian Marks, What Are The Colored Circles on Food Packages

आपको बता दें कि अगर खाद पदार्थ पर हरा निशान बना है तो यह शाकाहारी खाना है। और लाल निशान बना है तो यह एक मांसाहारी भोजन है। आपको बता दें कि जो खाद पदार्थ मांसाहारी और शाकाहारी के बीच मे आते है जैसे कि अंडा। ऐसे खाद पदार्थ पर ब्राउन निशान बना होता है। आपको बता दें कि इन सभी निशानों की शुरुआत खाद्य सुरक्षा और मानकों पैकेजिंग और लेबलिंग विनियमन 2011 के तहत शरू करि गयी थी और इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आपको बता दें कि इस योजना के अनुसार बाजार में खाने पीने का जो भी सामान मिलता हैं उसपर यह निशान बना होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़े:Interesting Facts in Hindi: सड़क के बीच झाड़ियाँ तथा पौधे क्यों लगाए जाते हैं ?

आपको बता दें कि इन निशान को पैकेट के लेवल के पास होना जरूरी है ताकि लोग आसानी से जान पाए कि यह प्रोडक्ट मांसाहारी है या फिर शाकाहारी है। तो दोस्तो
आज हमने आपको आसान भाषा मे समझाने की कोशिश करि है कि खाद पदार्थ पर यह निशान क्यों बने होते है और आखिरकार इनका मतलब क्या होता है। अब आप भी कोई सामान खरीदे तो आप भी वहाँ पर होशियारी दिखा सकते हैं की यह खाद पदार्थ मांसाहारी है या फिर शाकाहारी है। जाते समय हम आपसे यही कहना चाहते हैं कि अगर आपको भी हमारी यह जानकारी पसंद आई हैं तो ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करने की कोशिश करे। जय हिंद।

इसे भी पढ़े:Facts About Money Plants in Hindi & मनी प्लांट कैसे तय करता है घर में धन का भविष्य?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here