Home खेलकूद Virat Kohli’s New Record in IPL 2020: आईपीएल में बुधवार रात तीन...

Virat Kohli’s New Record in IPL 2020: आईपीएल में बुधवार रात तीन रिकॉर्ड बने!

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं भारत के सबसे प्रसिद्ध और चर्चाओं में रहने वाले बल्लेबाज विराट कोहली के नए रिकॉर्ड के बारे में। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज की लिस्ट में शामिल हो गए है।वही दूसरे स्थान की बात करें तो भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन है, जिन्होंने 169 मैचों में 35.02 की औसत से 5044 रन बनाए हैं। जिसमें 575 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। तीसरे स्थान पर भी भारतीय टीम के खिलाड़ी  सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। वैसे आपको बता दे कि सुरेश रैना आईपीएल 2020 सीजन में नहीं खेल रहे, लेकिन पिछले सीजन तक उन्होंने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं। आगे हम आपको इसी प्रकार के और रोचक फैक्ट्स बताने वाले हैं जिसे जाने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

IPL 2020 में कोहली का नया रिकॉर्ड

IPL 2020 में कोहली का नया रिकॉर्ड - Three records were made in the IPL on Wednesday night! | Virat becomes the second batsman to hit 500 fours; Dhawan on top
Virat Kohli’s New Record in IPL 2020

गौतम गंभीर ने आईपीएल में कुल 154 मैच खेले हैं, जिनमे उन्होंने 491 चौके लगाए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.77की औसत से 5777 रन बनाए हैं। जिसमें 500 चौके और 199 छक्के शामिल हैं।  आईपीएल 2020 सीजन में 21 अक्टूबर तक कुल 10 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 365 रन बनाए है। जिसमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल है। विराट कोहली अपने आईपीएल के करियर में 38 बार हाफ सेंचुरी (50 रन) बना चुके हैं।

Rajasthan Royals (RR) Vs Delhi Capitals (DC) IPL Today: दिल्ली और राजस्थान किस फॉर्म में है ?

आईपीएल 2020 में बुधवार रात तीन रिकॉर्ड बने।

पहला रिकॉर्ड जो बना विराट कोहली द्वारा बना, विराट कोहली पहला- विराट 500 बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज ने बनाया, मोहम्मद ने  दो मेडन कर आईपीएल का नया कीर्तिमान बनाया है। आपको बता दें कि मोहम्मद आईपीएल में  2 मेडन करने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। तीसरा रिकॉर्ड केकेआर टीम ने बनाया, आईपीएल के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे छोटा स्कोर बनाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अब तक के आईपीएल सीजन्स में केकेआर का सबसे कम स्कोर भी है। इत्तेफाक की बात यह है कि ऑलटाइम आईपीएल लो-स्कोर के मामले में भी यह दोनों ही टीमें शामिल हैं। आईपीएल 2017 में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 49 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी। आईपीएल 2020 मैथ से जुड़ी हर एक लाइव अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

IPL 2020 ब्रॉडकास्टिंग, टाइटल स्पॉन्सरशिप, प्राइज मनी, टिकट और स्नैक्स कमाई (Income)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here