Home सुर्खियां 75 Rupees New Coin Launched by प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 75 Rs New...

75 Rupees New Coin Launched by प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 75 Rs New coin Price, Value & Features

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज यानि 16 अक्टूबर 2020 को खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) की 75वीं वर्षगांठ है। इस खाश मोके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 11 बजे 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी कर दिया है। इसके साथ साथ नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में विकसित की गई 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी देश को समर्पित किया। मोदी देश को संबोधित करते हैं, और कई विषयों पर बात की जिसके बारे में हम आपको आगे विस्तार में बातएंगे जिसे जानने के आर्टिकल को अंत अटक पढ़े।

75 Rupees New Coin Launched by Prime Minister Narendra Modi, 75 Rs New Coin Price, Value & Features, First Flag Hoisting Day 2020, 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करते हुए यह बाते कही
75 Rupees New Coin Launched by Prime Minister Narendra Modi,

वर्ड फूड डे पर पीएम मोदी ने दी बधाई

World Food Day 2020 के शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने दी बधाई दी और साथ ही उन्होंने बताया की दुनियाभर में जो लोग कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं।

भारत में अनाज की बर्बादी को रोकने के लिए उठाये जायेगे यह कदम !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में कहते है की भारत में अनाज की बर्बादी हमेशा से बहुत बड़ी समस्या रही है।अब जब Essential Commodities Act में संशोधन किया गया है, इससे स्थितियां बदलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को ताकत देने के लिए, Farmer Producer Organizations यानि FPOs का एक बड़ा नेटवर्क देश में तैयार किया जा रहा है।

75 Rupees New coin Review In Hindi

कुछ महीना पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र वाला ₹100 का सिक्के को जारी किया गया था, और आप एक बार फिर मोदी द्वारा ₹75 का स्मृति सिक्का जारी किया गया है। इस सिक्के पर हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र देखने को मिलेगा, इस सिक्के को मोदी द्वारा खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) की 75वीं वर्षगांठ पर लॉन्च किया गया है।

इस ₹75 के सिक्के में आप देख सकते हैं कि श्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बना हुआ है जो भारत के तिरंगे को सलामी दे रहे है। इसकी बाई तरफ देवनागरी में लिखा हुआ है ” प्रथम ध्वजारोहण दिवस” और इसकी दूसरी तरफ अंग्रेजी भाषा में “First Flag Hoisting Day” लिखा हुआ है। वही नीचे अंको में 75 आंख लिखा हुआ है। वही इस सिक्के की दूसरी तरफ देखे तो बीच में अशोक स्तंभ का चक्कर सत्य में विजेता के साथ, और इसके दोनों तरफ भारत और इंडिया लिखा हुआ है। नीचे रुपए का चिन्ह बना हुआ है और साथ में अंकों में 75 लिखा हुआ है। यह सिक्का एक नॉन कम्युनिटी सर्कुलर सिक्का है, जिसे आम चलन में नहीं लाया जायेगा, अगर आप इस सिक्के को खरीदना चाहते हैं तो आप भारत सरकार टकसाल कोलकाता वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here