Home सुर्खियां Dr Lal PathLabs leaked Data of Millions of Patients News, कोविड-19 डेटा...

Dr Lal PathLabs leaked Data of Millions of Patients News, कोविड-19 डेटा समेत कॉन्टेक्ट्स डिटेल्स लीक!

नमस्ते दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारी वेबसाइट पर। हम आपको बताना चाहते हैं कि देश की सबसे ज्यादा विश्वास निय डायग्नोस्टिक चैन Doctor Lal Pathology के डाटा लीक होने की खबर तेजी से फैल रही है। यह जानकारी क्या है जिसके बारे में हम आप सभी को विस्तार में बताने जा रहे हैं। आप सभी को बता दें की यह डाटा एक ऐसे सर्वर से लीक हो गया है जो कि बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। आपको बता देना चाहते हैं की इन सभी डेटा में मरीजों की कॉन्टैक्ट डिटेल से लेकर रिपोर्ट तक की जानकारी शामिल है।

karauli Rajasthan News in Hindi – पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाया गया !

Data leak of millions of patients of Dr Lal PathLabs, from contacts to COVID-19 test details to unsecured servers!, डॉ. लाल पैथलैब्स से कैसे हुए लीक? जाने पूरी खबर !
Dr Lal PathLabs leaked Data of Millions of Patients News in Hindi

आपको हम यह भी जानकारी देना चाहते हैं कि जब साइबर एक्सपर्ट समी तोइवोनेन ने कंपनी को चेताया तो कंपनी ने कुछ घंटे बाद ही एक्सपोज़र को रोक दिया। आपको हम हैरान कर देने वाली एक और बात बताना चाहते हैं कि इस असुरक्षित सर्वर से पिछले 1 साल से डाटा लीक हो रहा था। मेलबॉर्न के रहने वाले समी तोइवोनेन ने बताया कि जिन मरिजों का डेटा लीक हुआ है उनकी संख्या लाखों में हो सकती है। आपको बता दें कि इसमे साल 2019 के शुरुआती डेटा भी मौजूद है।

कोविड-19 डेटा भी लीक!

आपको बता दें की मरीजों की काफी सारी जानकारी लीक हो चुकी है जैसे की बुकिंग डिटेल, उनका नाम, जेंडर, पता, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, डिजिटल सिग्नेचर, सीमित पेमेंट ​डिटेल, डॉक्टर का विवरण, उनके टेस्ट का विवरण तक सभी कुछ लीक  हो चुका है। यह भी पता चल चुका है कौन सा मरीज करोना से पीड़ित है।

RamVilas Paswan Death News in Hindi – रामविलास पासवान की मृत्यु कैसे और कहां हुई ?

डॉ. लाल पैथलैब्स से कैसे हुए लीक?

आपको बता दें की यह सभी डाटा एमेजॉन वेब सर्विसेज पर होस्ट किये जा रहे थे और ये पासवर्ड से प्रोटेक्टेड नहीं थे। आपको बता दें कि इस डेटा का इस्तेमाल कोई भी कर सकता हैं और यह पूरी तरह से असुरक्षित है। अब देखना यह है कि आगे चलकर कौन सी कार्रवाई करी जा सकती हैं। अगर आपको हमारे यहां जानकारी अच्छी लगी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की कोशिश करें।

Cinema Halls Reopen News in Hindi: 15 अक्टूबर से 50% कैपेसिटी के साथ मल्टीप्लेक्स खुलेंगे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here