Home टेक How To Keep Documents Safe in Digilocker in Hindi: डिजिलॉकर में सुरक्षित...

How To Keep Documents Safe in Digilocker in Hindi: डिजिलॉकर में सुरक्षित रखें दस्तावेज

दोस्तो अगर आप भी अपने साथ मे जरूरी कागज लेकर चलते हैं तो यह खबर आप सभी के लिए है। आज हम टेक्नोलॉजी से जुड़ी एक और जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। हमे अपने जरूरी कागज के खो जाने का डर हमेशा रहता है, इसके अलावा अगर हम डिजिटली भी संभाल कर रखे तो भी खो जाने का डर हमेशा बना रहता है। इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए आज हम बात करने वाले हैं डिजिलॉकर के बारे में। आपको बता दें कि इस सेवा को शुरू हुए 5 साल हो चुके है लेकिन आज भी लोग इसके बारे में काफी कम जानते हैं।

Top 10 Free Antivirus: आपके स्मार्टफोन के लिए फ्री एंटी वायरस, जो आपके डेटा को रखेंगे सुरक्षित

How To Keep Documents Safe in Digilocker in Hindi, डिजीलॉकर में दस्तावेज़ों को कैसे सुरक्षित रखें, Benefits of Digilocker in Hindi, मोबाइल और कंप्यूटर पर कैसे इस्तेमाल करे ?
How To Keep Documents Safe in Digilocker

डिजीलॉकर (Digilocker) में दस्तावेज़ों को कैसे सुरक्षित रखें

आपको बता दें कि डिजिलॉकर का इस्तेमाल मोबाइल एप्पलीकेशन या फिर डेस्कटॉप की मदद से किया जा सकता है। यह डिजिलॉकर किसी बैंक की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें आपके जरूरी कागज जैसे कि
पासपोर्ट, लाइसेंस और अन्य कागज डिजिटल तरीके से रखे जाते हैं। आपको बता दें कि इस लाकर में गर यूजर को 10 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। डिजिलॉकर की मदद से आप अपने जरूरी कागज का लिंक ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। अब आपको अपने कागज को स्कैन करके भेजने की कोई जरूरत नहीं है।

Roposo App क्या है और कैसे काम करता है ? Roposo से पैसे कैसे कमाए ?

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने कागज को हमेशा अपने पास रखने की आवश्यकता नही है। आपको जहा भी जरूरत हो डिजिलॉकर के माध्यम से अपने कागज का इस्तेमाल कर सकते है। आप इस सेवा का इस्तेमाल दुनिया मे किसी भी देश मे जाकर इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दें कि यह सेवा पूरी तरह से सरकारी है जसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है। दोस्तो देखा आपने कैसे आप डिजिलॉकर के माध्यम से अपने कागज या फिर दस्तावर्ज को आसानी से बिना किसी फ़ाइल के मदद से पूरी सेफ्टी के साथ संभाल कर रख सकते हैं।

Paytm Full Form: पेटीएम की फूल फॉर्म क्या है और Paytm क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here