Flight Status Shayari Quotes Images in Hindi 2021: नमस्ते फ्रेंड्स आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। आज हम आपके लिए फ्लाइट से जुड़े कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आये है। लॉक डाउन में हर कोई घर में बैठा हुआ है और ऐसे में आज हम आपको घर बैठे अपने आर्टिकल की मदद से फ्लाइट का एहसास करवाने वाले है। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताइयेगा इसके अलावा अगर आप भी अनलॉक में हवाई यात्रा का एहसास करना चाहते है तो आप एक दम सही जगह पर आये है। आप हमारे फ्लाइट कोट्स शायरी और स्टेटस वाले आर्टिकल को फेसबुक पेज पर जाकर भी देख सकते है।
Arranged Marriage Shayari Status Quotes Images in Hindi
Travel Shayari in hindi (सफर शायरी)
क्या बताऊँ कैसे खुद को दरबदर मैंने किया उम्र भर, किस-किस के हिस्से का सफ़र मैंने किया, तू तो नफ़रत भी न कर पायेगा इस शिद्दत के साथ, जिस बला का प्यार बेखबर तुझसे मैंने किया…
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल, कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा ~अहमद फ़राज़
न जाने कौन सा मंज़र नज़र में रहता है, तमाम उम्र मुसाफ़िर सफ़र में रहता है ~निदा फ़ाज़ली
Flight Shayari
ज़िंदगी का सफ़र तय तो करते रहे, रात कटती रही दिन गुज़रते रहे ~ख़ान रिज़वान
ज़िंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल, कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल, एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर, कौन है किस राह पर आहिस्ता चल ~शाहीन ग़ाज़ीपुरी
हम जुदा हो गए आग़ाज़-ए-सफ़र से पहले, जाने किस सम्त हमें राह-ए-वफ़ा ले जाती ~शहरयार
Flight Status in Hindi
ये भी इक शर्त-ए-सफ़र है हम-सफ़र कोई न हो, जिस किसी भी रास्ते को तय करूँ तन्हा करूँ ~रियाज़ मजीद
समुंदरों के सफ़र जिन के नाम लिक्खे थे, उतर गए वो किनारों पे कश्तियाँ ले कर ~ज़ुबैर रिज़वी
ख़ामोश ज़िंदगी जो बसर कर रहे हैं हम, गहरे समुंदरों में सफ़र कर रहे हैं हम ~रईस अमरोहवी
Fever Quotes Shayari Status in Hindi
Flight Shayari in Hindi
आपको बता दे की फ्लाइट की याद आने पर हमें सबसे पहले दिमाग में एयर होस्टेस का ख्याल आता है जोकि पूरी यात्रा के दौरान हमारी सेवा में मौजूद रहती है। इसके अलावा फ्लाइट में जिस स्टाइल में अनाउंसमेंट करी जाती है वो अंदाज काफी ज्यादा याद आता है। कुछ फ्लाइट ऐसी भी होती है जिसमे हमें हर चीज में रॉयल ट्रीटमेंट मिलता है फिर चाहे वह लुंच, डिनर या फिर ब्रेकफास्ट सर्व करना हो। या फिर किसी जरुरी सुचना का अनाउंसमेंट करना हो। हर चीज में रॉयल ट्रीटमेंट देखने को मिलता है।
हवाई जहाज में बैठने की हसरत पूरी ना हो तो ना सही,
लेकिन जीवन में यह ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नही.
जिन्दगी के हर पल का हिसाब रखते है,
ऊँची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते है.
Flight Quotes in Hindi
जब हवाई जहाज में उड़ता है इंसान तो डरता है,
जब अपने हुनर से उड़ता है तो खुश होता है.
पहली बार जब फ्लाइट से उड़ान भरते है,
खिड़की के पास बैठकर इस दुनिया का दीदार करते है.
कुछ लोगो को हवाईजाहज में बैठने से डर लगता है,
कुछ लोगो को हवाई जहाज घर लगता है.
सफ़र पर शायरी
आज पहली बार बैठा हूँ फ्लाइट में,
सेल्फी ले रहा हूँ मैं बड़ी स्टाइल में.
कभी उड़ा कर देखो आसमान में काइट,
ऐसा लगता है जैसे उड़ा रहे है कोई फ्लाइट.
अगर आपको एअरपोर्ट पर और फ्लाइट में खाना महँगा लगे,
तो समझ लीजिये कि आपकी कमाई हवाई यात्रा के लिए पर्याप्त नही है.
फ्लाइट में इकॉनमी क्लास की यात्रा कोई यात्रा होती है,
असली मजा तो बिज़नस क्लास में होता है.
आज हम आपके लिए कुछ रॉयल और इंडियन फ्लाइट कोट्स शायरी और स्टेटस लेकर आये है जिसे आप फेसबुक या फिर व्हाट्सप्प पर शेयर कर सकते है। आप चाहे तो फ्लाइट की एचडी फोटो के साथ कैप्शन में हमारी इंग्लिश फ्लाइट कैप्शन लाइन कॉपी पेस्ट करके फेसबुक पर शेयर कर सकते है। इसके अलावा आप व्हाट्सप्प पर फ्लाइट 30 सेकंड वाला स्टेटस भी अपलोड कर सकते है। आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है की आपको फ्लाइट 30 सेकंड वाला व्हाट्सप्प स्टेटस कैसा लगा. अगर आपको भी हमारा फ्लाइट वाला कोट्स शायरी और स्टेटस वाला आर्टिकल पसंद आया है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर और कमेंट करे।
Garmi गर्मी Whatsapp Status Summer Quotes शायरी Slogans SMS मैसेज