North Korean Kim Jong Un Coma News in Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर स्वागत है “देख न्यूज़” पर, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) से जुड़ी एक बार फिर लेटेस्ट खबर सामने आ रही है, इस समय न्यूज़ चैनल पर 2 खबरें वायरल हो रही है पहली किम जोंग उन मर गया है और दूसरी खबर किम जोंग उन कोमा में चला गया है। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति चांग सोंग-मिन (Chang Song-min) ने दावा किया है की उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कोमा में जा चुके है, आपको बता दे की यह उत्तर कोरिया में काफी लंबे समय तब पत्रकारिता कर चुके हैं। साथी साथ यह खबर सामने भी आ रही है कि किम जोंग उन की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन वह इतना रहस्य में देश है की वहा किसी की मृत्यु हो जाती है, तो उसका पता भी नहीं लग पाता। जब किम जोंग उन के पिता की मृत्यु हुई थी, तब भी एक महीने बाद यह खबर सामने आई थी, और अब भी वही हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें किम यो-जोंग (Kim Yo-jong) को अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों को संभालने की अधिकृत रूप से जिम्मेदारी दे दी गई है।
चांग ने दावा किया है कि चीन के एक स्रोत से जानकारी मिली है कि किम बेहोश और निष्क्रिय हैं। साउथ कोरियन डेली के मुताबिक सियोल की जासूस एजेंसी ने एक बंद कमरे में कानून निर्माताओं को सत्ता के सिस्टम के बारे में बताया कि ऐसा लगता है कि किम ने अपने सबसे भरोसेमंद सहयोगियों के साथ अधिकार और जिम्मेदारी साझा की है।
हालांकि केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक दो मई को किम जोंग उन को फर्टिलाइजर फैक्टरी का फीता काटते हुए देखा गया था लेकिन चांग ने उन तस्वीरों को झूठा बताया था।