Home टेक Galaxy M01 Core Smartphone Review in Hindi सैमसंग कंपनी के सबसे सस्ते...

Galaxy M01 Core Smartphone Review in Hindi सैमसंग कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत

Galaxy M01 Core Smartphone Review in Hindi Price in India: हेलो दोस्तों नमस्कार,  आज हम बात करने वाले हैं सैमसंग कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में, दक्षिण कोरिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपना सबसे सस्ता Galaxy M01 Core स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में उतार दिया है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को Make in India कॉन्सैप्ट पर बनाया है।  यह स्मार्टफोन Galaxy M सीरीज का सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है।Galaxy M01 Core स्मार्टफोन दो स्टोरेज वैरिंट में लांच किया गया है, पहला 1GB RAM  और 16GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरे वैरिंट की बात करे तो उसमे आपको 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Realme C11  स्मार्टफोन के साथ होने वाला है, Realme C11 स्मार्टफोन को हाल के दिनों में लांच किया गया था, जिसमे आपको 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मिलने वाली है।

Vivo Y51s Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Galaxy M01 Core Smartphone Review in Hindi Price In India Specification Features Processor RAM Storage Battery Camera, Samsung company cheapest smartphone price
Galaxy M01 Core Smartphone Review in Hindi

आपकी जानकारी के बता दे की Samsung Galaxy M सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है, जिसे भारतीय बाजार में हाल ही में लॉंच किया गया है, वही आपकी जानकरी के लिए बता दे की आने वाले कुछ दिनों में इस सीरीज के एक और डिवाइस Galaxy M31s को लांच किया जा सकता है, स्मार्ट फोन की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें आपको 6,000mAh की  पावरफुल बैटरी मिलने वाली है और साथ ही 48MP क्वाड रियर कैमरा भी मिलने वाला है। सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन को ऑनलाइन ऑफलाइन विश्व के सभी स्टॉल पर और सभी स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।

Redmi Note 9 Smartphone Review in Hindi, फ़ोन की पहली SALE और कीमत की जानकारी

Galaxy M01 Core स्मार्टफोन में आपको 5.3 इंच के HD प्लस डिस्प्ले  मिलने वाली है। स्मार्ट फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत भारत में लगभग 5,499 रुपये  होने वाली है। वही इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट की बात करे तो  2GB RAM + 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये हो सकती है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को तीन रंग में लॉन्च करने वाली है, ब्लैक, ब्लू और रेड। आपको जानकर हैरानी होगी की इस स्मार्ट फोन की कीमत Vivo TWS Neo ईयरबड्स भी कम है, जिसकी कीमत 5,999 रुपये है। टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme X3 Smartphone Review in Hindi  स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here