Home टेक OPPO Reno4 Pro Smartphone Review in Hindi स्पेसिफ़िकेशन कीमत फीचर

OPPO Reno4 Pro Smartphone Review in Hindi स्पेसिफ़िकेशन कीमत फीचर

OPPO Reno 4 Pro Smartphone Review in Hindi Specification Price Feature: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं OPPO कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो कंपनी अपने Reno सीरीज के अगले स्मार्टफोन Reno4 Pro को भारतीय बाजार में 31 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। ओप्पो कंपनी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reno4 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा की है। बता दे की इस स्मार्टफोन को भारत में कब 30 जुलाई को 12:30 बजे ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जयेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो कंपनी अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच को भी लॉन्च  करने वाली है। OPPO Reno4 Pro स्मार्टफोन कंपनी के इस साल लॉन्च हुए Reno3 Pro का सक्सेसर है।  आगे हम आपको स्मार्टफोन से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Samsung Galaxy M01s Smartphone Review in Hindi: कीमत और स्पेसिफिकेशन हिंदी में पढ़े

OPPO Reno4 Pro Smartphone Review in Hindi Price in Hindi Features Specification Processor RAM Storage Camera Battery, OPPO Watch, ओप्पो रेनो फ़ोन रिव्यु हिंदी में
OPPO Reno 4 Pro Review in Hindi

OPPO Reno4 Pro स्मार्टफोन में आपको पंच-होल कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलने वाला है। स्मार्टफोन के बारे में बताने से पहले आपका बता दे की कंपनी अपने स्मार्ट वॉच को दो स्क्रीन साइज 41mm और 46mm में लॉन्च करने वाली है। OPPO Reno4 Pro स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर जल्द ही शुरू होने वाले है। स्मार्टफोन के कलर वैरीअंट की बात की जाए तो इसमें आपको बीएफ बीएफ दो कलर ऑप्शन्स स्टारी नाइट और सिल्की व्हाइट मिलने वाले है।

Lava Z61 Pro Smartphone Review in Hindi कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

OPPO Reno4 Pro Smartphone Features and Specification

चलिए हम बात कर लेते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में, इसमें आपको  6.5 इंच की AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन के लुक की बात की जाए तो स्मार्ट फोन का लुक कुछ हद तक OnePlus 8  मिलता-जुलता होने वाला है। स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच-होल  कैमरा मिलेगा, 32 मेगापिक्सल का होने वाला है।

Realme C11 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी

Reno4 Pro स्मार्टफोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा  देखने को मिल सकता है, इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल की होने की संभावना है, अल्ट्रा वाइड के लिए 8 मेगापिक्सल, 2MP का मैक्रो और 2MP का ही मोनोक्रोम सेंसर दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G  प्रोसेसर मिलने वाला है। बैटरी बैकअप के लिए आपको 4,000mAh की बैटरी मिलने वाली है, इसके अलावा फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी आपको से मिलेगी। सबसे महत्वपूर्ण इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या होने वाली है ? तो आपको बता दे की अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन भारत में Reno4 Pro स्मार्टफोन की कीमत 28,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

OnePlus Z Smartphone Review in Hindi: भारत में क्या होगी इस फ़ोन की कीमत, स्पेसिफ़िकेशन, कैमरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here