Slogans on Dr. Bhimrao Ambedkar in Hindi: आपको बता दें कि डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे देश के एक महान राजनेता, कानूनविद और मानवतावादी थे। यही कारण है कि लोग आज भी उनको अपना आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत मानते है। आपको बता दें कि डॉ भीमराव अंबेडकर अपने जमाने के उच्चतम शिक्षित नागरिकों में से एक थे और भारत के संविधान निर्माण में उनका एक बड़ा योगदान था। आपको बता दें कि डॉ भीमराव अंबेडकर को लोग प्यारा से बाबा साहब अंबेडकर भी बुलाते हैं। आपको बता दें कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने जिंदगी भर दलितों और पिछड़ो के उत्थान के लिए भारत के इतिहास में एक बड़ी लड़ाई लड़ी।
डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर पर शायरी 2023 | Bhimrao Ambedkar Shayari in Hindi
डॉ भीमराव अंबेडकर पर नारा (Slogans on Dr. Bhimrao Ambedkar in Hindi)
आपके जीवन में भी ऐसे कई मौके आते होंगे जब आपको डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़े भाषणों, निबंधो या स्लोगन की जरूरत पड़ती है, अगर ऐसा है तो आप सही जगह पर आए हैं। अगर आपको भी इस प्रकार की सामग्री की जरूरत है तो आज हम आपकी मदद करेंगे। हमारे पास डॉ भीमराव अंबेडकर से जुड़ा एक बड़ा कलेक्शन है जिसका इस्तेमाल आप समय अनुसार किसी भी भाषण या चुनाव में कर सकते हैं। Bhimrao Ambedkar Shayari in Hindi
- बाबा साहब हैं हमारे आदर्श, उनके मूल्यों की रक्षा हेतु करेंगे हम संघर्ष।
- अपने कार्यों द्वारा बाबा साहब ने पाया हर जगह सम्मान, इसलिए तो कहे जाते हैं वह महान।
- संविधान निर्माण कर बाबा साहब ने किया लोगों का उद्धार, देकर लोगों को अधिकार किया उनके सपनों को साकार।
- हमारे देश के संविधान निर्माता, डॉ बाबा साहब अंबेडकर हमारे प्रणेता।
- भारतीय संविधान पे जिनकी है अमिट छाप, ऐसे व्यक्ति हैं हमारे बाबा साहब।
- आओ मिलकर बाबा साहब की जयंती मनायें, उनके बताये हुए अनमोल शिक्षाओं को अपनायें।
- 14 अप्रैल का जश्न मनाओ, संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती मनाओ।
- आओ महापरिनिर्वाण दिवस मनायें, बाबा साहब की बातों को जन-जन तक पहुंचायें।
- आओ मिलकर 6 दिसंबर का दिन मनायें, बाबा साहब का पैगाम लोगों तक पहुंचायें।
- दलित-पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाया, बाबा साहब ने देशहित के लिए संविधान बनाया।
- बाबा साहब है वह महान व्यक्तित्व, जिन्होंने किया शोषितों और गरीबों का नेतृत्व।
- बाबा साहब हमारे देश के संविधान निर्माता, दलित-पिछड़ो के भाग्य विधाता।
- बाबा साहब के सपनों को साकार करो, नव भारत को आकार दो।
- 6 दिसंबर का दिन आया है, महापरिनिर्वाण दिवस का दिन लाया है।
हमारी वेबसाइट पर आपके लिए डॉ भीमराव अंबेडकर, अंबेडकर जयंती और महापरिनिर्वाण दिवस के लिए एक से बढ़कर एक 2023 स्लोगन उपलब्ध है। आप इनका इस्तेमाल स्कूल , कॉलेज के फंक्शन या किसी भी भाषण में आराम से कर सकते हैं। आपको बता दें कि आज कल &टीवी पर भीम राव की कहानी देखने को मिल रही है। इस कहानी में दिखाया जा रहा है कि कैसे भीम राव बचपन से ही सबको इंसाफ दिलाने के साथ साथ बाल विवाह को रोकने की जंग लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आप इस टीवी सीरियल को रोज रात 8:30 बजे &टीवी पर देख सकते है। आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। जय हिंद। Bhimrao Ambedkar Shayari in Hindi