Devrani’s Birthday Wishes in Hindi: आज भारत में हर किसी के घर मे एक ना एक देवरानी जरूर होती है। इसके अलावा टीवी सीरियल में भी देवरानी देखने को मिल जाती है। आज हम यहाँ आपकी देवरानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजने के लिए Happy Birthday Wishes for Devrani in Hindi का एक बेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं जो कि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। एक जेठानी का अपनी देवरानी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता होता है। इस रिश्ते से यह पता चलता है कि उनके परिवार में कितना प्यार और मजबूती है। ऐसे में अगर एक जेठानी अपनी देवरानी को बर्थडे विश करदे तो यह एक बहुत अच्छी बात है और इससे रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो जाता है।
Birthday Cake (जन्मदिन केक) HD Images Photo Wallpaper Whatsapp Status
Birthday Quotes for Devrani in Hindi
सुख समृद्धि से भरा रहे जीवन तुम्हारा
कभी ना आए किसी चीज की कमी,
मेहनत करो इतनी कि
सारे जहां में जयकार करें तुम्हारा यह सरजमी।
Happy Birthday to Devrani
सदा सफलता के पथ पर आगे बढ़ना
बनाए रखना पूरे परिवार का सम्मान,
भगवान दे तुम्हें ऐसा वरदान
कि पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
जन्मदिन मुबारक हो देवरानी जी!
प्यार, मोहब्बत, खुशी और
उल्लास से भर दी है ढाणी,
बड़ी अच्छी है हमारी देवराणी।
Happy Birthday
सच्चाई और अच्छाई के दम पर
अपने जीवन के हर लक्ष्य को पाना,
दुआ है हमारी खुशियों से भरा हो
आपके जन्मदिन का नजराना।
Have a Wonderful Birthday
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक हो आपको,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक हो आपको,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं भरी सौगात मुबारक हो आपको।
Happy Birthday My Devrani
आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,
इस दुनिया का हर गम आप से अनजान रहे,
खुशियों से झूम उठे जिंदगी आपकी
सदा आपके अंदर सबसे अच्छा इंसान रहे।
Wishing You Happy Birthday
Happy Birthday Wishes for Devrani in Hindi
हमारे द्वारा शेयर करि गयी ये Devrani’s Birthday Wishes for Whatsapp Facebook जानकारी देवरानी जेठानी के रिश्तों को ध्यान में रख कर बनाई गई है। हमे 100% भरोसा है कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आएगी। आपको बता दें कि देवरानी का जन्मदिन एक ऐसा अवसर होता है जोकि परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे पर ढेर सारी खुशियाँ और प्यार भर देता है। हम प्रिय देवरानी को जन्मदिन की खूब सारी बधाइयां देते हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं 2020 | Birthday Wishes in Hindi, Marathi
आप रहो सदा खुश
मेरे देवर और आपकी जोड़ी है बड़ी सुहानी,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देती हूं
मैं आपको प्रिय देवरानी।
सफलता की हर ऊंचाई पर नाम हो आपका
कभी ना बीते आपकी जवानी,
जन्मदिवस के स्पेशल अवसर पर
बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं देवरानी।
खुशियों की बुलंदी पर रहो आप
कभी ना आए आंखों से पानी,
हैप्पी बर्थडे का दिन है तो
मैं आपको मुबारक देती हूं देवरानी।
तुम जैसी हो देवरानी
तो सदा खुश रहती है जेठानी।
Happy Birthday Devrani!
सब्जी में मिर्ची ज्यादा है
तो थोड़ा मिला लेना नमक,
प्यार, मोहब्बत की कमी ना हो कभी
चेहरे पर रहे सदा चमक।
जन्मदिन मुबारक हो देवरानी!!!
जन्मदिन पर यह दुआ मेरी कि
आपके दामन से कभी ना हो खुशियां जुदा,
जीवन में आगे बढ़ते रहो आप
कोई मुश्किल आए तो हल करे उसे खुदा।
Happy Birthday to My Devrani
दुनिया की हर खुशी मिले आपको
जीवन में बनी रहे मोहब्बत और प्यार,
रिश्ते को ऐसे ही निभाते रहे
कभी ना छूटे आपके यार।
जन्मदिन की बधाई हो देवरानी!!!
आप हैं देवर जी की जान,
वो अपना दिल करते हैं आप पर कुर्बान,
ऐसा ही प्यार बनाए रखें आपका भगवान
पूरे हो आपके सारे अरमान।
हैप्पी बर्थडे!!!
Happy Birthday Devrani Message
कभी ना आए जीवन में बेखुदी
हर लम्हा रहे हसीन,
जन्मदिन की तरह ही ढेर सारी
खुशियां मिले आपको हर दिन।
Happy Birthday My Dear Devrani
सारे जहां की खुशियां आपको मिले
आपके जीवन में सदा खुशियों के फूल खिले,
भगवान का आशीर्वाद है आप पर इतना कि
आपके जीवन में कभी ना आए कोई मुश्किलें।
Happy Birthday
गुलाब के फूल से भी हसीन है आपका चेहरा,
सदा खुशियों से भरा रहे आपका सवेरा,
कभी ना आए किसी चीज की कमी
सदा जोश का आपके जीवन में रहे बसेरा।
देराणी को जन्मदिन की मुबारकबाद!!!
सूरज की हर नई किरण
आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाएं,
सपने जो है आपने सजाएं,
आप वो पूरे कर पाएं।
जन्मदिन की बधाई हो मेरी देवरानी को!!!
हैप्पी बर्थडे नेहा कक्कड़: 31 साल की हुईं नेहा, देखें Birthday Girl की VIRAL PHOTOS
आपको बता दें कि हर इंसान के लिए जन्मदिन का उत्सव बहुत खास होता है और ऐसे में आप अपनी प्रिय देवरानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देना मत भूलिए गा। अगर आपका जन्मदिन हो और कोई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेजे तो काफी अच्छा लगता है। इसी तरह आप भी अपनी देवरानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं ताकि उन्हें भी अच्छा लगे। हम आशा करते हैं की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। हमारी वेबसाइट की तरफ से भी देश भर की सभी देवरानियों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप चाहे तो हमारे इस आर्टिकल को नीचे दिए हुए बटन के माध्यम से लाइक और शेयर कर सकते हैं। जय हिंद।
जन्मदिन की शुभकामनाएं 2020 | Birthday Wishes in Hindi, Marathi