Home शिक्षा Motorcycle Safety Tips for New Riders बाइक चलाते समय याद रखें ये...

Motorcycle Safety Tips for New Riders बाइक चलाते समय याद रखें ये बातें, हमेशा रहेंगे सेफ

5 Motorcycle Safety Tips Every Rider Should Know: बाइक और स्कूटी चलाना तो आप सभी को पसंद होगा । कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जोकि बाइक और स्कूटी चलाते समय अक्सर हवा से बात करते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये सब करने का अंजाम काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है और आप अपनी जान से हाथ भी गवा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपनी और अपने पीछे बैठे हुए इंसान दोनो की जान बचा सकते हैं। तो चलिए अगर आप भी सड़क हादसे का शिकार बनने से बचना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

बाइक चलाते हुए ऐक्सिडेंट्स कभी भी और कहीं भी हो सकते हैं। ऐसे में अपनी सेफ्टी के लिए आपको कुछ बेसिक बातें याद रखने की जरूरत है।

Driving Safety Tips गाड़ी चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Motorcycle Safety Tips in Hindi

1. पहला सेफ्टी टिप यह है कि बाइक या कोई भी two व्हिलर चलाते वक्त हमेशा सर्टिफाइड हेलमेट ही पहनें की कोशिश करे। इसके साथ साथ हेलमेट खरीदते वक्त यह भी ध्यान रखें कि यह एक अच्छे और मजबूत मटीरियल का बना होना चाहिए। ऐसा करने से एक्सीडेंट के चांस 40% कम हो जाते है और छोटी मोटी खरोंच लगती है।

2. दूसरा टिप यह है कि सड़क के नियम के अनुसार ही अपने two व्हिलर की स्पीड मेन्टेन करके रखे। ऐसा नही करने से आपका चालान भी कट सकता है और एक बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता है।

3. आप जो बाइक चलाते है उसकी एक लिमिट होती है और आपकी अपनी भी एक लिमिट होती हैं। कभी भी इस लिमिट को क्रॉस करने की कोशिश ना करे।

4. यदि आप दोनों ब्रेक के इस्तेमाल से अपने बाइक को रोकने में सफल होते है तो आप एक अच्छे बाइकर साबित हो सकते हैं।

5. अगर आपकी बाइक में भी एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है तो यह एक अच्छी बात है। यह एक ऐसा सिस्टम है जिसकी वजह से बड़े से बड़े खतरे टल जाते हैं। तो अगर आपको भी पैसे इन्वेस्ट करने है तो एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम पर पैसे इन्वेस्ट करे।

Which Documents Required for Vehicles in Hindi: कौन कौन से कागज वाहन चलाते समय गाड़ी मे रखे

आपको two व्हीलर्स सेफ्टी से जुड़ी ये टेक्निकल जानकारी कैसी लगी हमे लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा। जाते समय हम एक बात कहना चाहते हैं कि जब भी आप बाहर जाते हैं तो आपकी माँ, भाई, बहन और बीवी आपके वापस आने का इंतजार करते रहते हैं। इसलिए अपने दिमाग की डिक्शनरी में सेव ड्राइव वर्ड सेव कर लीजिए। जय हिन्द।

Online Traffic Challan ki Payment Kaise Kare: जानिए! ट्रैफिक चालान की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here