Home शिक्षा KYC Full Form – केवाईसी की फुल फॉर्म और केवाईसी क्या है...

KYC Full Form – केवाईसी की फुल फॉर्म और केवाईसी क्या है ?

What is the full form of KYC: आप जब कोई बैंक एकाउंट खुलवाते है तो बैंक आपको KYC करवाने को कहती है। लेकिन यह KYC क्या होती है, आपको बता दें कि म्युचुअल फंड अकाउंट खुलवाने में, बैंक लॉकर्स, ऑनलाइन म्युचुअल फंड खरीदने और सोने में निवेश करने के लिए केवाईसी करवाना जरूरी होता है। अगर आप इसके बारे में नही जानते हैं तो आज हम आपको इसकी जानकारी आसान भाषा मे देने वाले हैं, जिससे आप इसके बारे में अच्छे और जल्दी से समझ जाएं। आपको बता दें कि KYC की फुल फॉर्म Know your customer होती है। इसका हिंदी में अर्थ होता है अपने ग्राहक को पहचानना।

Full Form of PUBG: पब्जी मोबाइल गेम का फुल फॉर्म क्या है और Game का इतिहास

Full Form of KYC, What is the full form of KYC, केवाईसी की फुल फॉर्म क्या है ? KYC Ka Full Form Kya Hai ? केवाईसी क्या है ? इसका इस्तेमाल कहा और कैसे किया जाता हैं
Full Form of KYC

KYC की फुल फॉर्म और इसके बारे में

बैंक या फिर कोई कंपनी आपकी पहचान करती है तो इस KYC को पहचानने में बैंक या फिर कंपनी आपसे आपके कुछ डॉक्यूमेंट मांगता है। आपके लिए डॉक्यूमेंट KYC डॉक्यूमेंट कहलाते हैं। हम सभी जानते हैं कि डॉक्यूमेंट बैंक हमसे कब मांगता है तो जब हम कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, म्युचुअल फंड अकाउंट ओपन करवाते हैं, बैंक लॉकर्स या ऑन लाइन म्युचुअल फंड खरीदते है। तो हमसे कंपनी या बैंक हमारे सभी पहचान वाले केवाईसी डॉक्यूमेंट मांगती है इन सबके अलावा जब हम सिम कार्ड लेते हैं तो अपनी पहचान के लिए हम अपना आधार कार्ड वेरीफाई करते हैं। इस प्रक्रिया को भी केवाईसी कहते हैं।

K = Know

Y = Your

C = Customer

GOOGLE Full Form गूगल की फुल फॉर्म क्या है और Google क्या है ?

अगर आपका बैंक अकाउंट निष्क्रिय हो गया है तो बैंक आपके निष्क्रिय अकाउंट को फिर से चालू करने के लिए आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट मांगता है। तो अब आप जान गए होंगे कि ये केवाईसी क्या होता है। अब जान लेते है कि इन केवाईसी डॉक्यूमेंट में आपके कौन कौन से डॉक्यूमेंट आते हैं. केवाईसी डॉक्यूमेंट में आपके आइडेंटिटी प्रूफ, आपके एड्रेस प्रूफ और आपका हालही का पासपोर्ट साइज़ का फोटो आता है। आप अपने आइडेंटिटी और आपके एड्रेस प्रूफ में कोई भी वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड लगा सकते हैं।

हालाकि पैन कार्ड सिर्फ आइडेंटिटी प्रूफ होता है। इसमें आपका पता नहीं होता है। लेकिन बाकि के डॉक्यूमेंट में आप अपने एड्रेस को भी वेरीफाई कर सकते हैं. ये सभी डॉक्यूमेंट केवाईसी दस्तावेज कहलाते हैं. सीधे शब्दों में कहे तो आप जब भी अपनी पहचान को वेरीफाई कराते हैं तो इस प्रक्रिया को KYC कहते हैं। बैंक और अन्य इस्थानों में KYC बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इस प्रक्रिया से इंसान की अलसी पहचान सुनाक्षीत हो जाती है। ऐसा करने से धोकाधड़ी की संभावना भी कम हो जाती हैं । किसी लगी आपको हमारी यह जानकारी लाइक और शेयर करके जरूर बताइये गा।450 

Full Form of ARMY in Hindi and English: आर्मी की फुल फॉर्म क्या है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here