Anupam kher Autobiographical Play Launch 7 June kuch Bhi Ho Sakta Hai: हेलो दोस्तों नमस्कार हम आशा करते हैं कि आप अपने घर में हो गए और सुरक्षित होंगे। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 36 साल पूरे कर चुके हैं, अब अनुपम खेर ने फैसला लिया है कि वह एक नई जर्नी स्टार्ट करेंगे। अनुपम खेर जल्दी अपने खुद के डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी वेबसाइट पर जिसका नाम है theanupamkher.com पर अपने आत्मकथात्मक नाटक (autobiographical play) ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Bhi Ho Sakta Hai) को रिलीज करने वाले हैं। अनुपम खेर ने बताया कि यह सीरियल उनके दिल के बेहद करीब हैं। अगर आपको इस शो के बारे में कुछ जानकारी नहीं है तो निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है हम आपको इस शो के बारे में सभी जानकारी आगे बताएंगे।
World Ocean Day Quotes in Hindi – विश्व महासागर दिवस 8 June
कुछ भी हो सकता है इस नाटक को 7 जून 2020 को ऑफिशल वेबसाइट पर लांच किया जाएगा, बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से अनुपम खेर ने यह जानकारी अपने फैंस को और मीडिया को दी थी। अनुपम खेर ने लिखा था कि “यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि7 जून को मैं अपना ऑटोबायोग्राफिकल प्ले ‘कुछ भी हो सकता है’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परी बताया था कि इस नाटक को theanupamkhker.com वेबसाइट पर लांच किया जाएगा।
Very excited about the launch of my friend @AnupamPKher’s autobiographical play #KuchBhiHoSaktaHai on his digital platform https://t.co/D4JEzeFlk2, an artistic showcase of his values & life lessons of how people go through challenges & failures to achieve success!My best wishes🤗 pic.twitter.com/CNLLXxPozx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 7, 2020
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अनुपम खेर के इस शो की तारीफ करी है और साथी लिखा की मैं इस शो को लेकर काफी उत्साहित हूं, परेश रावल ने भी शो की तारीफ करी, अनिल कपूर, राज नायक, अशोक पंडित, नीरज पांडे और कई जाने-माने सेलिब्रिटी होने कुछ भी हो सकता है नाटक की तारीख की है। अब यह देखना होगा कि लोगों को यह कितना पसंद आता है। हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आप इस शो को देखने वाले हैं ?
कुछ भी हो सकता है सीरियल में केवल अनुपम खेर अपने बारे में ही नहीं बल्कि कई बड़े दिग्गज नेताओं और महान हस्तियों के बारे में बताएंगे, साथ ही साथ वह लोगों को मोटिवेट भी करने वाले हैं। शो का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे देखकर आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि यह नाटक कितना दिलचस्प होने वाला है। यह नाटक केवल आपको एंटरटेनमेंट नहीं देगा बल्कि साथ-साथ आपको प्रेरणा भी देगा। इस नाटक से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है। अगर आप भी इस नाटक को देखना चाहते हैं तो आप theanupamkhker.com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस शो का आनंद उठा सकते हैं। एंटरटेनमेंट और गॉसिप खबरें जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400