Mini Refrigerators Review & Comparison in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, भारत में गर्मी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर चुकी है। इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए सभी कुछ ना कुछ उपाय कर रहे हैं कोई अपने घर में ऐसी (एयर कंडीशनर) कोई कूलर इत्यादि लगवा रहा है, जैसे जैसा जिस जिस का बजट है उसी प्रकार की चीजें गर्मी से बचने के लिए घर में लगवा रहा है। आपके घर में एक रेफ्रिजरेटर जरूर होगा, लेकिन कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है अपने पर्सनल कमरे में छोटे फ्रिज की जरूरत महसूस होने लगती है। लेकिन आपको सही जानकारी ना होने के कारण आप छोटा फ्रिज कभी नहीं खरीद पाते। आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान निकाल कर लेकर आए हैं आज हम आपको बताने वाले हैं छोटे और सस्ते रेफ्रिजरेटर के बारे में।
काफी लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पर्सनल रूम के लिए छोटा फ्रिज चाहिए होता है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों की दुकान होती है जिसमें वह छोटे फ्रिज को रखना चाहते हैं, कुछ लोगों के ऑफिस जो अपने केबिन में रखना चाहते हैं। लेकिन आप खरीदना तो चाहते हैं लेकिन आपके मन में यह सवाल रहता है कि मार्केट में इतनी सारी कंपनियां उपलब्ध है तो हम किस कंपनी का रेफ्रिजरेटर ले। आपके लिए हमने छोटे फ्रिज के लिए एक लिस्ट तैयार की है।
इस छोटे फ्रिज के लिस्ट को रिव्यू, रेटिंग, कमेंट, प्राइस इत्यादि मापदंडों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, ताकि आपको बेहतर क्वालिटी के साथ-साथ सस्ते दाम पर मिनी रेफ्रिजरेटर मिल सके। तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी के।
- Top 7 Table Fan Best Price in India 2020
- Best Air Cooler in India Price 2020 Review in Hindi
- Water Bottle Review in Hindi: Cello & Milton
6. Super General Mini Refrigerator
छठे स्थान पर जगह दी हमने “सुपर जर्नल मिनी रेफ्रिजरेटर” को, यह फ्रिज आपको 47 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलने वाला है और 1.25 लीटर बेवरेज पोर्टल बीन मिलेगा, और रिवर्सिबल डोर मिलेगा। सिल्वर कलर में आपको यह फ्रिज मिल सकता है। मीटिंग की बात की जाए वेरीफाइड बायरस ने काफी अच्छे रिव्यु हुए हैं, चलिए आप कीमत की बात कर लेते हैं यह आपको अमेजॉन पर 6500 रुपए में मिलने वाला है, अगर आप स्पेशल डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो आप अमेज़न प्राइम सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। नीचे लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
Super General Mini Refrigerator BUY NOW
5. LG Mini Refrigerator
पांचवी स्थान पर है एलजी कंपनी का मिनी रेफ्रिजरेटर जो 45 लीटर कि कैपेसिटी के साथ आने वाला है। प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलेगी और कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी आपको मिलने वाली है। यह फ्रिज स्टील का बना हुआ है और इसमें आपको डोर लॉक सिस्टम भी मिलने वाला है, बर्फी जमा सकते हैं इसमें आप। देखने में काफी शानदार है जिसे आप अपने घर में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कीमत की बात की जाए 8,870 रुपए का मिलने वाला है। इसे आप ईएमआई पर भी ले सकते हैं। नीचे प्रोडक्ट का लिंक दिया गया जिस पर आप क्लिक करके खरीद सकते हैं।
4. Godrej Mini Refrigerator
चौथे नंबर पर है गोदरेज का 30 लीटर मिनी रेफ्रिजरेटर एडवांस सॉलि़ड स्टेट इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग टेक्नोलॉजी है। इस रेफ्रिजरेटर पर आपको 1 साल की वारंटी मिलने वाली है। इस रेफ्रिजरेटर का जो लुक है वह काफी अच्छा है आप इसे घर में कहीं भी रखते हैं तो आपके रिश्तेदारों या दोस्तों की इस पर नजर जरूर पड़ने वाली है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं इसकी कीमत ₹6800 होने वाली है।
Godrej Mini Refrigerator BUY NOW
3. Mitashi Mini Refrigerator
नंबर 2 पर है मिताशी 52 लीटर मिनी रेफ्रिजरेटर डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर है 52 लीटर की कैपेसिटी है। इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी बनने वाली है और कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी मिलेगी। एनर्जी रेटिंग की बात की जाए 2 रेटिंग के साथ आपको यह मिलेगा। इसमें आप टेंपरेचर को कंट्रोल भी कर सकते हैं, कीमत की बात की जाए तो यह आपको लगभग ₹6000 का मिलने वाला है नीचे लिंक दिया गया वहां से आप खरीद सकते हैं।
Mitashi Mini Refrigerator BUT NOW
2. Whirlpool Mini Refrigerator
नंबर टू पर है वर्लपूल 46 लीटर मिनी रेफ्रिजरेटर, सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है 46 लीटर की कैपेसिटी है इसकी। 1 साल की वारंटी आपको मिलने वाली है वही फ्रिज के कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी आपको मिलेगी। इस घर के किसी भी हिस्से में रख सकते हैं ऑफिस में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकते हैं। सिल्वर कलर आपको इसमें मिलेगा साथी साथ इस फ्रिज का स्टैंड आपको फ्री में मिलने वाला है, नीचे लिंक दिया गया आदि से खरीदें और अपने घर की सुंदरता को बढ़ाएं।
Whirlpool Mini Refrigerator BUY NOW
1. Haier Mini Refrigerator
नंबर वन पर है हेयर 52 लीटर मिनी रेफ्रिजरेटर, डायरेक्ट कॉलिंग है, सिंगल डोर फ्रीज़ है, इसमें आपको मैनुअल डिफ्रॉस्टिंग मिलेगी, 52 लीटर की कैपेसिटी है, इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी बनने वाली है और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी इसके अलावा एसबीआई कार्ड से अभिषेक खरीदते हैं तो आपको इन स्टैंड हजार पे का डिस्काउंट मिलेगा। कीमत की बात की जाए तो यह आपको उस ₹7999 का मिलने वाला है। नीचे लिंक दिया गया जहां पर आप क्लिक करके खरीद सकते हैं।
Haier Mini Refrigerator BUY NOW
आपको हमारे द्वारा लिखा गया मिनी रेफ्रिजरेटर और स्माल रेफ्रिजरेटर हिंदी रिव्यु पसंद आया है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं साथ ही साथ इसे अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप गर्मी के और पॉल प्रोडक्ट्स के रिव्यु पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। गैजेट और प्रोडक्ट के हिंदी रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 900
[…] can get this fridge in silver color. Talking about the meeting, Verified Byrus has got very good reviews, let’s talk about the price, you are going to get it on Amazon for Rs 6500, if you want to […]