Best Table Fans in India 2020: हेलो दोस्तों नमस्कार, भारत में गर्मी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर चुकी है। इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए सभी कुछ ना कुछ उपाय कर रहे हैं कोई अपने घर में ऐसी (एयर कंडीशनर) कोई कूलर इत्यादि लगवा रहा है, जैसे जैसा जिस जिस का बजट है उसी प्रकार की चीजें गर्मी से बचने के लिए घर में लगवा रहा है, लेकिन इन सब चीजों घर में होने के बावजूद काफी बार टेबल फैन की आवश्यकता पड़ जाती है। जैसे कि जब कभी आप अपनी बालकनी में बैठते हैं तो वहां पर पंखा नहीं होता, उस समय आपको टेबल फैन की आवश्यकता जरूर महसूस होती है। अगर आप भी इस गर्मी में टेबल फैन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार कौन सी कंपनी और कौन सा टेबल फैन खरीदें ? तो आपकी इस समस्या का समाधान आज हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
हम आपको बेहतरीन कंपनी का टेबल फैन बताएंगे, जो आपके लिए बेस्ट होने वाला है। मार्केट में बहुत सारी बड़ी कंपनियां है जिनके टेबल फैन काफी अच्छे हैं, लेकिन यही सब च्वॉइस आपको कंफ्यूज कर देती है। लेकिन अब आपको और कंफ्यूज होने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमने इस आर्टिकल में एक लिस्ट त्यार की है, जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी टेबल पर लेने के लिए। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं।
शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि यह लिस्ट किस प्रकार तैयार की गई है। इस लिस्ट को रिव्यू, रेटिंग, कमेंट, कीमत और क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है। अगर आप इन टेबल फैन को खरीदना चाहते हैं अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।
7. Enamic UK Table Fan
सातवें नंबर पर हमने Enamic UK Table Fan को शामिल किया है, इसमें आपको 3 स्पीड विकल्प मिलने वाले हैं। 1 साल की वारंटी मिलने वाली आपको कंपनी की ओर से, कंपनी का दावा है कि यह एक हाई स्पीड टेबल फैन जो लो वोल्टेज (HSLV) टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। टेबल फैन की कीमत 1,199 होने वाली है। नीचे लिंक दिया गया जिस पर आप क्लिक करके खरीद सकते हैं।
6. Prathvi Table Fan
छठे स्थान पर है पृथ्वी टेबल फैन है, दो स्पीड मोड दिए गए है, इसमें एक एलईडी लाइट भी दी गई है, पावरफुल मोटर है जो लंबे समय तक चलने वाली है बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है। लुक के तौर पर भी देखा जाए तो काफी अच्छा है. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं, अभी इसकी कीमत ₹729 है। आने वाले कुछ समय में इसकी कीमत नहीं वृद्धि हो सकती है इसलिए मौके का फायदा उठाएं और अभी ऑर्डर करें।
5. Starving Laurels Table Fan
स्टार्विंग लॉरल्स टेबल फैन थ्री स्पीड कंट्रोल मोड मिलेगा, इसमें आपको प्रोडक्ट पर 1 ईयर की वारंटी मिलेगी, हैवी क्लास मैथ्स गार्ड और लार्ज बेस फॉर बेटर सेफ्टी एंड स्टेबिलिटी है। टेबल फैन का साइज 12 इंच इसे आप बड़े आसानी से कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेजॉन पर इस टेबल फैन को काफी अच्छे रिव्यू मिले, कीमत की बात की जाए तो इस टेबल फैन की कीमत ₹ 1,199. है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
Starving Laurels Table Fan BUT NOW
4. Piesome Table Fan
पायसम टेबल फैन इसमें आपको दो स्पीड मोड मिलने वाले है। इसमें आपको एलईडी लाइट भी मिलने वाली है, टेबल फैन को ज्योति सबसे खास बनाती है वॉइस का चार्जिंग फीचर है। इसे आप बैटरी यानी Cell से भी चला सकते हैं, यही नहीं इसे आप यूएसबी के माध्यम से भी जला सकते हैं। और यह इतना लिखा है कि इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं कीमत की बात करें तो इस टेबल फैन की कीमत ₹ 749 रुपए होने वाली है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर कर आप अभी खरीद सकते हैं।
3. Logotoo Table Fan
लोगो टू टेबल फैन इसमें आपको पीयूष मिलेगा तू और टू प्रोटेक्ट मोटर ड्यूरिंग थर्मल ओवरलोडिंग। और हाय डिलीवरी है सूटेबल फॉर इनडोर एंड आउटडोर फुल मोटर है। इसे खासतौर पर भारत के वातावरण के हिसाब से मैन्युफैक्चर किया गया है। इस टेबल फैन को काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
2. Enamic UK Table Fan
इस टेबल फैन में आपको तीन स्पीड मोड दिए गए हैं। इस टेबल फैन की आपको कंपनी की ओर से 1 साल की वारंटी मिलने वाली है। हाई स्पीड आरपीएम मोटर मिलने वाली है जो 100% कॉपर से बनी है, इसके अलावा यह पूरी तरह से मेक इन इंडिया के थ्रू बनाई गई है। टेबल फैन की कीमत भी काफी कम है या टेबल फैन केवल आपको ₹899 में मिलने वाला है।
1. Usha Table Fan
जिस टेबल फैन को हमने पहले स्थान दिया है वह उषा कंपनी का टेबल फैन है। सबसे पहले इसकी लुक की बात कर लेते हैं देखने में काफी शानदार है सफेद रंग आपको इसमें मिलने वाला है। यह थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन या टेबल फैन आपके साथ काफी लंबे समय तक रहने वाला है। कीमत की बात की जाए तो 1799 में आपको ही है मिलने वाला है, अगर आप एसबीआई कार्ड से से खरीदते हैं तो आपको हजारों रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
आपको हमारे द्वारा लिखा गया टेबल फैन पर यह आर्टिकल और जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप गर्मी में पानी की बोतल या फिर एयर कूलर खरीदना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। टेक्निकल न्यूज़ और गैजेट्स रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 900
Water Bottle Review in Hindi: Cello & Milton पानी की बोतल बेहद सस्ते दाम पर