Home शिक्षा NEFT Full Form क्या है और एनईएफटी पैसे कैसे भेजे, What is...

NEFT Full Form क्या है और एनईएफटी पैसे कैसे भेजे, What is NEFT in Hindi

NEFT का full form होता है ? NEFT के बारे में अपने काफी बार सुना होगा लेकिन आपको अभी तक यह नहीं मालूम पड़ पाया की आखिर NEFT की फुल फॉर्म क्या होती है ? लेकिन अब आप और परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है, हम आपको बता दे की NEFT का फुल फॉर्म National Electronics Fund Transfer है, जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण” भी कहा जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एनईएफटी भारत का एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है। जिसकी सहायता से एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में बेहद आसान तरीके से और सुरक्षित तरीके से पैसा भेजा जा सकता है। इस सुविधा के अंतर्गत अकाउंट नंबर, बैंक ब्रांच, अकाउंट होल्डर नेम, आईएफसी कोड इत्यादि होना बहुत जरूरी है।

NEFT Full Form, NEFT Online and Offline Procedure With Step by Step, Top Banks जो NEFT Facility उपलब्ध करते हैं, NEFT Timings, Holidays, Charges सभी जानकरी हिंदी में

इस फंड ट्रांसफर प्रणाली को भारत की आरबीआई (RBI) द्वारा संचालित किया जाता है, इसकी शुरुआत साल 2005 में की गई थी। एनईएफटी भारत में बैंक को यह सुविधा प्रदान कर आता है, इस सुविधा के तहत सुरक्षित और आसान तरीके से पैसे का लेन देन किया जा सकता है। एनईएफटी सुविधा को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में मैया कराया जाता है। इस सुविधा के तहत समय की बचत होती है।

Online Procedure NEFT के लिए

अगर आपको नहीं मालूम की एनईएफटी सुविधा के तहत ऑनलाइन लेनदेन कैसे किया जाता है, फंड ट्रांसफर कैसे किया जाता है, तो हमने आपके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि कैसे आप एनईएफटी के सहायता से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करना है, अगर आपके पास नेट बैंकिंग मौजूद नहीं है तो आप तो अपने बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर भी लॉगइन कर सकते हैं।

Step 2: लॉग इन करने के बाद आपको beneficiary को payee के हिसाब से add करना होगा, अगर आपको नहीं मालूम की beneficiary payee क्या होता है, तो आपको बता दें कि इससे ट्रांसफर मनी कहते हैं, जिसे आप किसी दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं। इसके बाद आप से पूछे गई जानकारी भरनी होगी।

  • Account Number.
  • Name.
  • IFSC Code.
  • Account Type.

Step 3: एक बार payee add हो जाये उसके बाद आपको NEFT को Fund Transfer mode के हिसाब से चुनना होगा।

Step 4:  अब आपको अकाउंट सिलेक्ट करना होगा जिस अकाउंट में आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं, इसके बाद आपको जोर राशि ट्रांसफर करनी है उसे सिलेक्ट कर ले। आखिर में रिमार्क ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5: फिर submit के ऊपर click करना होता है.

Offline Procedure NEFT के लिए:

अगर आपको नहीं मालूम की एनईएफटी सुविधा के तहत ऑनलाइन लेनदेन कैसे किया जाता है, फंड ट्रांसफर कैसे किया जाता है, तो हमने आपके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि कैसे आप ऑफलाइन एनईएफटी के सहायता से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Step 1:  सबसे पहले आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा।

Step 2: बैंक में आपको NEFT/RTGS form  भरना होगा, फॉर्म के अंदर आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरने को कहा जाएगा, जो कुछ इस प्रकार होगी।

  • Name.
  • Account Number.
  • Bank Name.
  • Branch.
  • IFSC Code.
  • Account Type.
  • Account Number.
  • Amount जितना आपको transfer करना है।

Step 3: आखिर में आपको भरे हुए फॉर्म को सबमिट करना होगा।

Top Banks जो NEFT Facility उपलब्ध करते हैं

  • ICICI NEFT
  • SBI NEFT
  • Central Bank of India NEFT
  • Bank of Baroda NEFT
  • HDFC NEFT
  • Axis Bank NEFT
  • Punjab National Bank (PNB) NEFT
  • Union Bank of India NEFT
  • Indian Overseas Bank (IOB) NEFT
  • Syndicate Bank NEFT
Name of the Bank NEFT Timing From Monday to Friday NEFT Timing on Saturday
State Bank of India 8:00 am to 7:00 pm 8:00 am to 1:00 pm
HDFC Bank 8:00 am to 6:30 pm 8:00 am to 6:30 pm
ICICI Bank 8:00 am to 6:30 pm 8:00 am to 6:30 pm
CitiBank 8:00 am to 7:00 pm 8:00 am to 1:00 pm
Kotak Mahindra Bank 8:00 am to 6:00 pm 8:00 am to 12:00 pm
Bank of Baroda 9:00 am to 6:45 pm 9:00 am to 6:45 pm
Yes Bank 8:00 am to 7:00 pm 8:00 am to 1:00 pm
Union Bank 8:00 am to 6:30 pm 8:00 am to 6:30 pm
Punjab National Bank 8:00 am to 7:00 pm 8:00 am to 1:00 pm

NEFT Holidays (एनईएफटी अवकाश)

Date Day Holiday
1 April Monday Annual Closing of Banks
19 April Friday Good Friday
5 June Wednesday Ramzan ID
12 August Monday Bakrid
15 August Thursday Independence Day
10 September Tuesday Muharram
2 October Wednesday Mahatma Gandhi Jayanti
8 October Tuesday Vijaya Dashami
25 December Christmas Christmas

NEFT Charges (एनईएफटी शुल्क)

NEFT Amount NEFT Charges
Up to Rs.10,000 Not more than Rs.2.50 + GST
Above Rs.10,000 to Rs.1 lakh Not more than Rs.5 + GST
Above Rs.1 lakh to Rs.2 lakh Not more than Rs.15 + GST
Above Rs.2 lakh Not more than Rs.25 + GST

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया या आर्टिकल पसंद आया है और आपको आपके कई प्रश्नों के जवाब मिल गए हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और साथ ही साथ इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे600 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here