Home टेक Realme X50m Smartphone Review in Hindi: प्राइस स्पेसिफ़िकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

Realme X50m Smartphone Review in Hindi: प्राइस स्पेसिफ़िकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

Realme X50m Smartphone Review in Hindi and Price in India: हेलो दोस्तों, एक बार फिर से बात करते हैं हम आपका “Hindi.DekhNews.com” पर, चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज चीन के मार्केट में अपने लेटेस्ट  मिड-रेंज हैंडसेट Realme X50m स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको 5G सपोर्ट मिलने वाला है। इस फोन को कंपनी द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की या स्मार्टफोन Realme X50 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन एप्स। कंपनी द्वारा इसमें स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर  दिया गया है, 30W के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। आगे हम आपको बताएंगे कि चीन में फोन की कीमत क्या रखी गई है ? और भारत में किस की कीमत कितनी होने वाली है।

Realme X3 फ़ोन को इस वेबसाइट पर कर दिया गया है लिस्ट स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Realme X50m Smartphone Review in Hindi Price in India Specification Camera Features Processor Battery Colours All Details हिंदी में पढ़े सभी जांनकारी Launch Date

शुरुआती मिली जानकारी के अनुसार चाइना में Realme X50m स्मार्टफोन को 1999 चीनी युआन में बेचा जा रहा है, जो भारतीय कीमत के अनुसार करीब 21,562 रुपये  है। स्मार्टफोन का चीन के अलावा और किस देश में कब लॉन्च किया जाएगा ? स्पार्क कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन को चाइना में दो वैरीअंट में लॉन्च किया गया है, पहले वेरिएंट में 6GB RAM दी गई और 128GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों के हिसाब से 21,562 रुपए है। दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों के हिसाब से करीब 24,799 रुपये है।

Realme Smart TV तीन स्क्रीन साइज में होंगे भारत में लॉंच, क्या होगी कीमत टीवी की

Realme X50m स्मार्टफोन में 6.57 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है, फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, फोन में स्नैपड्रैगन 765G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, बैटरी बैकअप के लिए कंपनी आपको  4200 एमएएच की बैटरी दे रही है  जो 30W डार्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, एंड्राइड 10 इस्तेमाल किया गया है, ड्यूल सिम का सपोर्ट आपको मिलने वाली है, वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी सी, इत्यादि सुविधा दी गई है। गैजेट्स और लेटेस्ट फोन की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme X2 & X2 Pro New Update लॉन्च से पहले किये गए यह बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here