Home टेक Google Translate Latest Update: बोलकर कोई भी भाषा कर पाएंगे ट्रांसलेट

Google Translate Latest Update: बोलकर कोई भी भाषा कर पाएंगे ट्रांसलेट

Google Translate Application New Update in Hindi: गूगल ने अपने गूगल ट्रांसलेट एप्लीकेशन में एक नया अपडेट किया है, अपडेट केवल अभी तक एंड्राइड फोन में दिया गया है। बता दें कि इस अपडेट में गूगल ने  Transcribe न्यू फीचर जोड़ा है। इस फीचर के तहत अगर आप कुछ भी बोलेंगे तो आपका बोला हुआ दूसरी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा। लेटेस्ट अपडेट गेम जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद दी है, सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से लेटेस्ट अपडेट की जानकारी ट्वीट के माध्यम दी है। साथी साथ सुंदर पिचाई इस अपडेट के बारे में लिखते हैं, और बताते हैं की इस फीचर को कुल 8 भाषाओं में लांच किया गया है। इस फीचर को को इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इसका लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े: Redmi K30 Pro 5G Launch Date in India & Price स्मार्टफोन रिव्यु स्पेसिफ़िकेशन

Google Translate Application New Update Gets Transcribe Feature for Live Speech Translation Android Phone में कुल 8 languages (भाषाओ) में कर सकते है इस्तेमाल

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस पिक्चर में अंग्रेजी, जर्मन, हिंदी, फ्रेंच, पॉरच्यूगीज, स्पैनिश, थाई और रशियन भाषा को शामिल किया गया है। इस पिक्चर में आप अगर कुछ भी बोलेंगे तो वह दूसरी भाषा में ट्रांसलेट होकर आपके सामने आ जाएगा। इस पिक्चर के साथ आपको कैमरे वाला ऑप्शन भी मिलने वाला है, इसकी मदद से आप किसी साइन बोर्ड, या फिर कई पर कुछ अलग भाषा में लिखा हुआ है उसे आप कैमरे के माध्यम से लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Samsung Galaxy M21 इस Price पर हुआ भारत में लॉन्च Specification

यह फीचर सबसे काम शांत इलाके में करेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि भीड़भाड़ वाले इलाके में सौर बहुत अधिक होता है, जिसके चलते गूगल को ट्रांसलेट करने में दिक्कत आती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इससे पहले गूगल असिस्टेंट से जुड़ा एक नया अपडेट पेश किया था, जिसके तहत आप किसी भी व्यक्ति को गूगल असिस्टेंट से क्या कर रीड करवा सकते थे, इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को केवल “Hey Google, read it” या फिर “Hey Google, read this page” की कमांड देनी होगी। इसके बाद गूगल असिस्टेंट पेज को पढ़ना शुरु कर देना। टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

Plastic Pollution Essay in Hindi | प्लास्टिक मुक्त भारत पर निबंध | Advantages and Disadvantages of Plastic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here