Baaghi 3 Movie Total Box Office Collection & Kamai | Hit or Flop: आज हम बात करने वाले टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बाघी 3 के 10 दिनों के अपडेटेड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन यानि फिल्म की कमाई के बारे में, साथ ही आपको बातएंगे की फिल्म आज यानि अपने 11वे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करने वाली है और फिल्म को कोरोना वायरस महामारी बीमारी से कितना नुकसना हुआ है ? इन सभी सवालों के उत्तर जान्ने के लिए हमारे साथ बने रहे। तो चलिए शुरू करते है और जानते है फिल्म के आज कलेक्शन के बारे में।
इसे भी पढ़े ⇒Baaghi 3 Box Office Collection, Business, Kamai Day 8: कोरोना वायरस से कैसे हुआ नुकसान
बाघी 3 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली थी, और इस साल की सबसे अच्छी ओपनिंग लेने वाली फिल्म तानाजी से भी अधिक की कमाई करते हुए 17 करोड़ का बिज़नस किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 15.50 करोड़ कि कमाई की, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर वापसी करते हुए फिल्म ने 3 दिन 20 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। इसी तरह फिल्म ने अपने हफ्ते के अंत तक 52.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।
बता दे की बाघी ३ फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ है, और फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिट सभीत होने के लिए कम से कम 120 करोड़ की कमाई करनी होगी, लेकिन भारत और कई बड़े देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी बीमारी के कारण फिल्म की कमाई पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी फिल्म को भी इस घातक बीमारी के चलते रिलीज़ डेट को आगे भड़ा दिया गया है।
इसे भी पढ़े ⇒Sooryavanshi फिल्म की Release Date को Coronavirus के चलते किया Postpone ?
Baaghi 3 Total Collection & Film Ki Kul Kamai Day 11
बाघी 3 फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके है आज फिल्म का 11 वा दिन है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने अपने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस से मात्र 92.95 करोड़ की कमाई की है, फिल्म 100 करोड़ के आकड़े को भी पार नहीं कर पा रही है, इसका मुख्य कारण कोरोना वायरस (Coronavirus) को ही बताया जा रहा है। आज भी बाघी 3 फिल्म बॉक्स ऑफिस मात्र 50 लाख का कारोबार कर रही है। 400
Baaghi 3 Box office Collection
Day 1: Rs 17.50 crore
Day 2: Rs 16.03 crore
Day 3: Rs 20.30 crore
Day 4: Rs 9.06 crore
Day 5: Rs 13.50 crore
Day 6: Rs 7.50 crore
Day 7: Rs 5.00 crore
Day 8: Rs 2.10 crore
Day 9: Rs 1.75 crore
Day 10: Rs 1.60 crore
Total: Rs 92.95 crore
इसे भी पढ़े ⇒Coronavirus (COVID-19) Live Update: कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए और सावधानियां