Shayari in Urdu | Urdu Shayari on Love | Latest Urdu Shayari: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं उर्दू शायरी के बारे में, जैसा की आप सभी को पता है भारत और पाकिस्तान उर्दू शायरी काफी पसंद की जाती है। एक जमाना ऐसा था जब उर्दू शायरी अपनी चरम सीमा पर थी। उस समय राजा महाराज उर्दू शायरी सुनना और पढ़ना बेहद पसंद करते थे। लेकिन जैसे-जैसे सन आगे बढ़ता गया, उर्दू शायरी का प्रचलन धीरे-धीरे समाप्त होता रहा। लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाला एप्लीकेशन ने उर्दू शायरी को वापस जिंदा कर दिया है, जी हां हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर वीडियो एप्लीकेशन टिक टॉक के बारे में, टिक टॉक पर बहुत बड़ी संख्या में उर्दू शायरी पर वीडियो बनाई जाती है। यही कारण है कि उर्दू शायरी बहुत पसंद की जाने लगी है।
हैप्पी छोटी होली विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज
Urdu Shayari On Love | प्यार वाली उर्दू शायरी
लेकिन उर्दू शायरी हमें अपनी पसंद अनुसार नहीं मिल पाती, जिसके चलते हैं हमें निराशा हाथ लगती है। लेकिन अब आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बेहतरीन उर्दू शायरी मोहिया खाने वाले हैं। शायरी का इस्तेमाल आप अपनी वीडियो या फिर स्टेटस पर बड़े आसानी से कर सकते हैं।
सेना दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
- आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है – वसीम बरेलवी
- दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं – जिगर मुरादाबादी
- हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए दिल की बाज़ी लगा के हार गए – दाग़ देहलवी
- बक रहा हूँ जुनूँ में क्या क्या कुछ कुछ न समझे ख़ुदा करे कोई – मिर्ज़ा ग़ालिब
- मेरे रोने की हक़ीक़त जिसमें थी एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा – मीर
- इस रास्ते के नाम लिखो एक शाम और या इस में रौशनी का करो इंतिज़ाम और – दुष्यंत कुमार
- हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते – गुलज़ार
- आज देखा है तुझ को देर के बाद आज का दिन गुज़र न जाए कहीं – नासिर काज़मी
- कुछ फैसला तो हो कि किधर जाना चाहिए पानी को अब तो सर से गुज़र जाना चाहिए – परवीन शाकिर
Urdu Shayari on Mohabbat | मोहब्बत पर उर्दू शायरी
- न आना तेरा ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा
- यह शब-ऐ-हिजर यह शब-ऐ-हिजर तो साथी है मेरी बरसों से जाओ सो जाओ सितारों के मैं ज़िंदा हूँ अभी
- ज़रा ठहर जाओ थकी थकी सी फ़िज़ाएं , बुझे बुझे से तारे बड़ी उदास गहरी रातें है , ज़रा ठहर जाओ
- दस्तक की तमन्ना उजड़े हुए घर का मैं वो दरवाज़ा हूँ “मोहसिन” दीमक की तरह खा गयी जिसे तेरी दस्तक की तमन्ना
- बहलाया था दिल मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की बहलाया था दिल ज़रा सा के फिर रात हो गयी
- वो कितना मेहरबान था वो कितना मेहरबान था के हज़ारों ग़म दे गया “मोहसिन” हम कितने खुदगर्ज निकले कुछ न दे सके “मुहब्बत ” के सिवा
- पैग़ाम -ऐ -शौक पैग़ाम -ऐ -शौक को इतना तवील मत करना ऐ “क़ासिद” बस मुकतसर उन से कहना के आँखें तरस गयी हैं
- यकीन दिल दो तुम मेरे हो इस बात में कोई शक नहीं तुम किसी और के नहीं होंगे इस बात का यकीन दिल दो
पतंग शायरी 2020 | Patang Shayari
Urdu Sad Shayari | उदास उर्दू शायरी
उर्दू शायरी का सबसे ज्यादा उपयोग अपने प्यार को जताने के लिए किया जाता है। उर्दू शायरी कुछ इस प्रकार होती है कि बीएफ कम शब्दों में अपने पूरी बात को बड़े ही सुंदर तरीके से कहां जाता है। जो लोग को बेहद पसंद आती है। अगर आप भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के सामने प्यार भरी शायरी सुनना चाहते हैं। तो आज बिल्कुल सही वेबसाइट पर है आपको हमारे यहां आपकी जरूरत अनुसार उर्दू शायरी मिलने वाली है।
- वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे मैं तुझे भूल के ज़िंदा रहूं ख़ुदा न करे – क़तील शिफ़ाई
- आप की याद आती रही रात भर चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर – मख़दूम मुहिउद्दीन
- आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है – जाँ निसार अख़्तर
होली मुबारक हो मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज
Urdu Shayari Judai | जुदाई वाली उर्दू शायरी
- और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
- देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से – साहिर लुधियानवी
- दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है – कलीम आजिज़
- और तो क्या था बेचने के लिए अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं – जौन एलिया
- धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो – निदा फ़ाज़ली
- चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल हौसला किस का बढ़ाता है कोई – शकील बदायुनी
- अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो – मुनव्वर राना
- मैं आज भी रखती हूँ अपने दोनों हाथो का ख्याल न जाने उसने कौन सा हाथ पकड़ कर कहा होगा मुझे तुम से मुहब्बत है ..!!
Urdu Shayari in Hindi | उर्दू शायरी हिंदी में
- आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना ….. हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं .
- हो सकती है मोहब्बत ज़िन्दगी में दोबारा भी बस हौसला हो एक दफा फिर बर्बाद होने का
- यादें उन्ही की आती हैं जिन से कुछ तालुक हो हर शख्स मोहब्बत की नज़र से देखा नहीं जाता …
- इतना आसान नहीं शहर-ऐ -मोहब्बत का पता खुद भटकते हैं यहां राह बताने वाले …
- किस्मत हम ने भी मोहब्बत की थी मगर कुछ भी न मिला हसरत के सिवा तुम ने भी हमें इलज़ाम दिया क्या कहें इसे किस्मत के सिवा
- मुहब्बत की जुबां जुबां तो कह नहीं सकती , तम्हें एहसास तो होगा मेरी आँखों को पढ़ लेना मुझे तुम से मुहब्बत है
सुभाष चंद्र बोस जयंती मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
Urdu Shayari on Dosti | दोस्ती पर उर्दू शायरी
- उसे मोहब्बत कहते हैं आसानी से कोई मिल जाये तो वो किस्मत का साथ है ,”दोस्तों ” सब कुछ खो कर भी , जो न मिली उसे मोहब्बत कहते हैं .
- मुहब्बत और दर्द इस बहते दर्द को मत रोको यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की लोग इन्हे आंसू कहे या दीवानगी पर यह तो निशानी हैं किसी के प्यार की …!
- मुहब्बत का अंजाम प्यार का अंजाम कौन सोचता है , चाहने से पहले नियत कौन देखता है . मुहब्बत है एक अँधा एहसास , करते हैं सब पर मुकाम कौन जानता है
- मुहब्बत और ग़म माना की तुम्हें मुझसे ज्यादा ग़म होगा , मगर रोने से यह ग़म कभी न काम होगा , जीत ही लेंगे दिल की नाकाम बाजियां हम , अगर मुहब्बत में हमारी दम होगा …
- मुहब्बत के दीवाने जिस बस में बैठी हो हसीनाएं उस बस के सीसे चिटक ही जाते है ड्राइवर चाहे जितनी तेज़ चलाये बस दीवाने तो फिर भी लटक ही जाते है
- मुहब्बत और किस्मत किस्मत से अपनी मुझको हमेशा शिकायत रहेगी , जो न मिल सका उससे मुहब्बत रहेगी , कितने ही क्यों न आ जाएं रहो में , फिर भी दिल को उसी से चाहत रहेगी
- गुरूर तो होना था उनको हमारी मोहब्बत की शिद्दत देख कर मगर वो इस गरूर की सोच में हमारी कीमत भूल गए …
- अजीब हालात होते हैं इस मुहब्बत में दिल के , उदास जब भी यार हो क़सूर अपना लगता है ..
- मुझे छोड़ के वो खुश है तो शिकायत कैसी …!! अब मैं उसे खुश भी न देख सकूँ तो मोहब्बत कैसी …!!
Tiranga Shayari | तिरंगा शायरी, Quotes, Images, Messages, Whatsapp Status 2020
Romantic Urdu Shayari | रोमांटिक उर्दू शायरी
- क्या बुरा है के मैं मोहब्बत कर लूँ , लोग वैसे भी तो कहते हैं गुनहगार हूँ में ..
- वो मेरी मोहब्बत से इंकार कर देता तो अच्छा होता .., . ऐ दोस्त . वरना बर्बाद तो उसके इज़हार ने भी कर दिया
- कहना ही पड़ा उसे यह खत पढ़कर हमारा … कमबख्त की हर बात मोहब्बत से भरी है ….
- हम ने आगोश-ऐ -मोहब्बत से ये सीखा है सबक , जिस को ज़िंदा नहीं रहना वो मुहब्बत कर ले …
- क्या फर्क है दोस्ती और मोहब्बत में .. .. .. .. ..?? ?? . . रहते तो दोनों दिल में ही हैं लेकिन , फर्क बस इतना है .. .. . . बरसों बाद मिलने पर मोहब्बत नज़र चुरा लेती है .. .. .. .. और दोस्ती .. सीने से लगा लेती है ..!!
- तुझी को पूछता रहा बिछड़ के मुझ से , हलक़ को अज़ीज़ हो गया है तू , मुझे तो जो कोई भी मिला , तुझी को पूछता रहा
- न जाने कौन न जाने कौन सा आसब दिल में बसता है के जो भी ठहरा वो आखिर मकान छोड़ गया …
- मेरे दिल में घर बना कर वो मेरे दिल में छोड़ गया है न खुद रहता है न किसी और को बसने देता है
- मेरे हम-सकूँ मेरे हम-सकूँ का यह हुक्म था के कलाम उससे मैं कम करूँ .. मेरे होंठ ऐसे सिले के फिर उसे मेरी चुप ने रुला दिया ……
Happy Valentines Day 2020: Wishes, मैसेज, Quotes, Status, शायरी, SMS, इमेज & Pics
Urdu Shayari by Allama Iqbal
- फितरत -ऐ -इंसान गुफ़्तुगू कीजिये के यह फितरत -ऐ -इंसान है “शाकेब” जाले लग जाते हैं जब बंद मकान होता है
- बाद मरने के मेरे चंद तस्वीर-ऐ-बुताँ , चंद हसीनों के खतूत . बाद मरने के मेरे घर से यह सामान निकला
- दिल-ऐ -ग़म गुस्ताख़ फिर तेरे कूचे को जाता है ख्याल दिल -ऐ -ग़म गुस्ताख़ मगर याद आया कोई वीरानी सी वीरानी है . दश्त को देख के घर याद आया
- बज़्म-ऐ-ग़ैर मेह वो क्यों बहुत पीते बज़्म-ऐ-ग़ैर में या रब आज ही हुआ मंज़ूर उन को इम्तिहान अपना मँज़र इक बुलंदी पर और हम बना सकते “ग़ालिब” अर्श से इधर होता काश के माकन अपना
दोपहर की शायरी, गुड आफ्टरनून Good Afternoon Shayari in Hindi
New Urdu Shayari About Life | नई उर्दू शायरी जीवन के बारे में
- जवाब क़ासिद के आते -आते खत एक और लिख रखूँ मैं जानता हूँ जो वो लिखेंगे जवाब में
- इश्क़ में बे-वजह नहीं रोता इश्क़ में कोई ग़ालिब जिसे खुद से बढ़ कर चाहो वो रूलाता ज़रूर है
- जन्नत की हकीकत हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन दिल के खुश रखने को “ग़ालिब” यह ख्याल अच्छा है
- शब-ओ-रोज़ तमाशा बाजीचा-ऐ-अतफाल है दुनिया मेरे आगे होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मेरे आगे
- बेखुदी बेसबब नहीं ‘ग़ालिब फिर उसी बेवफा पे मरते हैं फिर वही ज़िन्दगी हमारी है बेखुदी बेसबब नहीं ‘ग़ालिब’ कुछ तो है जिस की पर्दादारी है
Best 30+ Chand Shayari in Hindi | चाँद पर शायरी हिंदी में | Moon Quotes
Urdu Shayari Funny | उर्दू शायरी मजेदार
- खुदा के वास्ते खुदा के वास्ते पर्दा न रुख्सार से उठा ज़ालिम कहीं ऐसा न हो जहाँ भी वही काफिर सनम निकले
- वो निकले तो दिल निकले ज़रा कर जोर सीने पर की तीर -ऐ-पुरसितम् निकले जो वो निकले तो दिल निकले , जो दिल निकले तो दम निकले
- तेरी दुआओं में असर तेरी दुआओं में असर हो तो मस्जिद को हिला के दिखा नहीं तो दो घूँट पी और मस्जिद को हिलता देख
- लफ़्ज़ों की तरतीब लफ़्ज़ों की तरतीब मुझे बांधनी नहीं आती “ग़ालिब” हम तुम को याद करते हैं सीधी सी बात है
- जिस काफिर पे दम निकले मोहब्बत मैं नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का उसी को देख कर जीते है जिस काफिर पे दम निकले
- काफिर दिल दिया जान के क्यों उसको वफादार , असद ग़लती की के जो काफिर को मुस्लमान समझा
- तमाशा थी खबर गर्म के ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्ज़े , देखने हम भी गए थे पर तमाशा न हुआ
- तनहा लाज़िम था के देखे मेरा रास्ता कोई दिन और तनहा गए क्यों , अब रहो तनहा कोई दिन और
हैप्पी होली 2020 विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज|
Urdu Shayari Friendship | दोस्ती पर पर उर्दू शायरी
- रक़ीब कितने शिरीन हैं तेरे लब के रक़ीब गालियां खा के बेमज़ा न हुआ कुछ तो पढ़िए की लोग कहते हैं आज ‘ग़ालिब ‘ गजलसारा न हुआ
- मेरी वेहशत इश्क़ मुझको नहीं वेहशत ही सही मेरी वेहशत तेरी शोहरत ही सही कटा कीजिए न तालुक हम से कुछ नहीं है तो अदावत ही सही
- तो धोखा खायें क्या लाग् हो तो उसको हम समझे लगाव जब न हो कुछ भी , तो धोखा खायें क्या
- ग़ालिब दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई दोनों को एक अदा में रजामंद कर गई मारा ज़माने ने ‘ग़ालिब’ तुम को वो वलवले कहाँ , वो जवानी किधर गई
- अपने खत को हो लिए क्यों नामाबर के साथ -साथ या रब ! अपने खत को हम पहुँचायें क्या
- ऐसा भी कोई “ग़ालिब ” बुरा न मान जो वैज बुरा कहे ऐसा भी कोई है के सब अच्छा कहे जिसे
- उल्फ़त ही क्यों न हो उल्फ़त पैदा हुई है , कहते हैं , हर दर्द की दवा यूं हो हो तो चेहरा -ऐ -गम उल्फ़त ही क्यों न हो .
- आशिक़ का गरेबां हैफ़ उस चार गिरह कपड़े की किस्मत ग़ालिब जिस की किस्मत में हो आशिक़ का गरेबां होना
होली मुबारक हो मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज
Urdu Shayari Whatsapp Status | उर्दू शायरी व्हाट्सएप स्टेटस
- शमा गम -ऐ -हस्ती का असद किस से हो जूझ मर्ज इलाज शमा हर रंग मैं जलती है सहर होने तक ..
- इश्क़ आया है मुझे बेकशी इश्क़ पे रोना ग़ालिब किस का घर जलाएगा सैलाब भला मेरे बाद
- जोश -ऐ -अश्क ग़ालिब ‘ हमें न छेड़ की फिर जोश -ऐ -अश्क से बैठे हैं हम तहय्या -ऐ -तूफ़ान किये हुए
- ‘ ग़ालिब ‘ कौन है पूछते हैं वो की ‘ग़ालिब ‘ कौन है ? कोई बतलाओ की हम बतलायें क्या
- शब -ऐ -महताब “ग़ालिब” छूटी शराब पर अब भी कभी कभी , पीता हूँ रोज़ -ऐ -अबरो शब -ऐ -महताब में
- तग़ाफ़ुल-ऐ-ग़ालिब करने गए थे उस से तग़ाफ़ुल का हम गिला बस एक ही निगाह की बस ख़ाक हो गए
आपको हमारे द्वारा लिखा गया उर्दू शायरी आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं, साथी साथ हमें यह बताएं कि आप और किस विषय पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं। इसके अलावा अगर आप होली शायरी, कोट्स इत्यादि पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर होली लिखकर सर्च कर सकते हैं। हर त्यौहार और दिवस पर कोट्स और शायरी पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
हैप्पी छोटी होली विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, इमेज