Malang Movie Box Office Collection | Kamai | Business | Earning: आज हम बात करने वाले हैं इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्म मलंग “Malang” के 4th डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की साथ ही आपको बताएंगे कि मलंग फ़िल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस से कितनी कमाई कर ली है और आज बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करने वाली है ? इन सभी सवालों की उत्तर जाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। तो चलिए शुरू करते हैं, बता दे की मलंग फिल्म का कुल बजट लगभग 50 करोड़ है। जिसमे हमे आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू लीड रोल में देखने को मिल रहे है। इसके अलावा भी हमे फिल्म कई कलाकार देखने को मिलने वाले है।
सबसे पहले आपको बता दे की फिल्म को मोहित सूरी के डेरेक्शन में बनाया गया है। फिल्म पर पैसा भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और जय शेवाक्रमनी ने खर्च किया है। फिल्म कीमंगल फिल्म का कुल वॉच टाइम 135 मिंट का है। बता दे की यह फिल्म हिंदी भाषा यानि की बॉलीवुड की रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर फिल्म है। भारत से पहले दिन फिल्म में 6 करोड़ 71 लाख की कमाई की थी, जो की फिल्म के लिए बेहद अच्छी ओपेनिंग कर रही थी। आदित्य रॉय कपूर की सोलो फिल्म में सबसे बेहतरीन कमाई करने वाली फिल्म में से एक बन चुकी है। जोकि उनके आने वाले कैरियर के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। बताया जा रहा है कि आदित्य रॉय कपूर की आशिकी 2 फिल्म रिकॉर्ड भी मलंग फिल्म ने तोड़ दिया।
Malang Movie 4th Day Kamai | Box Office Collection
अब बात करें फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के बारे में तो, मलंग फिल्में दूसरे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से 8 करोड़ 89 लाख की कमाई की थी, जो कि पहले दिन के मुकाबले अधिक कमाई थी। अब हम बढ़ते हैं तीसरे दिन की कमाई की ओर, तीसरे दिन वाला फिल्म दे बॉक्स ऑफिस पर पहले और दूसरे दिन के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए। केवल भारत से मलंग फिल्म ने 10 करोड़ की कमाई की, संडे का दिन मलंग फिल्म के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। अब बात कर लेते हैं आज मलंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करने वाली है ? तो आपको बता दे की मलंग फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन है, 4 से 5 करोड़ की कमाई कर सकती है। मनोरंजनऔर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जाने के लिए साथ बने रहे।