TISS-NET Result 2020: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (Tata Institute of Social Sciences) आज यानी 4 फरवरी 2020 को कुछ ही समय में TISS-NET 2020 परीक्षा के नतीजों की घोषणा करेगा। अगर आपने भी परीक्षा में भाग लिया था तो आप आधिकारिक वेबसाइट admissions.tiss.edu पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए केवल ऑफिशियल साइट का इस्तेमाल करें। TISS-NET 2020 से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए आप ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकते, जहां पर आपको परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक नतीजों की घोषणा 5:00 बजे की जा सकती हैं, लेकिन अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है कि कब नतीजा आएंगे।
NATA 2020 Online Registration: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करें आवेदन
TISS-NET क्या है ?
अगर आपको नहीं मालूम की TISS-NET क्या है? तो बता देगी टीआईएसएसएनईटी परीक्षा (TISSNET Exam) यानि की टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज नेशनल एलिग्बिलिटी टेस्ट (TISSNET Exam) मुंबई, हैदराबाद, तुलजापुर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों में टीआईएसएस परिसरों में स्नातकोत्तर डिग्री प्रोग्राम (एमए, एमएससी, एमएचए, एमपीएच) में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।
Jee Mains & Advance Exam 2020 | काउन्सलिंग | हॉल टिकेट | रिजल्ट
NET का परिणाम 4 फरवरी, 2020 से – तुलजापुर (महाराष्ट्र), गुवाहाटी (असम), हैदराबाद (तेलंगाना) (तमिलनाडु) और चेन्नई परिसरों में केंद्र के माध्यम से उपलब्ध होंगे। इसके बाद एग्जाम में पास होने वाली उम्मीदवार को इंटरव्यू टेस्ट और व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Budget 2020 LIVE Updates: बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कही यह सब बातें
कैसे करें अपने रिजल्ट की जांच ?
- सबसे पहले TISS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर TISS NET 2020 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी भरे जैसे आईडी पासवर्ड इत्यादि।
- आखिर में TISS NET 2020 रिजल्ट डाउनलोड कर ले।
- TISS-NET से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।