Home विश्व पाकिस्तान में गहराया रोटी का संकट, ढाई हजार तंदूरी की दुकानें बंद,...

पाकिस्तान में गहराया रोटी का संकट, ढाई हजार तंदूरी की दुकानें बंद, आटे की कीमत 70 रूपये किलों तक पहुंची

पाकिस्तान में गहराया रोटी का संकट, ढाई हजार तंदूरी की दुकानें बंद, आटे की कीमत 70 रूपये किलों तक पहुंची: पाकिस्तान की आर्थिक हालात काफी खराब है। यह बात तो हर कोई जानता है और जिसकी वजह से वहां पर महंगाई अपने चरम पर पहुंच रही है। पाकिस्तान में महंगाई का असर अब साफ तौर से दिखने लगा है। पाकिस्तान के कई प्रांतो में तो लोगों को दो वक्त की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में आटे की कीमत में तेजी से वृद्धि हुई है और यहां पर आते की भारी मात्रा में कमी है। पाकिस्तान में गेंहू की कमी की वजह से आते की कीमतें 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

पाकिस्तान में गहराया रोटी का संकट, ढाई हजार तंदूरी की दुकानें बंद, आटे की कीमत 70 रूपये किलों तक पहुंची

पाकिस्तान में बढ़ती आटे की कीमतों की वजह से अब रोटी की नई कीमतें तय करने की मांग उठने लगी है। आटे की बढ़ी कीमत का सबसे ज्यादा असर खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त में देखने को मिल रहा है। ऐसी खबर है की अकेले इस प्रान्त में ढाई हजार करीब तंदूर की दुकानें आटे की कमी की वजह से बंद हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के सीमांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में नान बनाने वाली ढाई हजार से अधिक दुकानें या तो आटे की कमी के कारण या रोटी की कीमतें न बढ़ाने देने के सरकार के निर्णय के खिलाफ हड़ताल के कारण बंद हो गई हैं.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार दुकानदारों की मांग है की आटे की बढ़ी कीमत के बाद रोटी के दाम में भी इजाफा किया जाना चाहिए। लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने अब तक रोटी-नान की कीमतों को बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया। जिसकी वजह से रोटी-नान के दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जियो न्यूज ने पेशावर के नान एसोसिएशन के महासचिव अब्दुल मजीद कुरैशी के हवाले से कहा, “जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मान लेती है, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे.”

कुपोषित हुआ जंगल का राजा शेर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, मरने की कगार पर पहुंचा

आपको बता दें की पाकिस्तान में आटे की कीमत 70 रूपये किलो तक पहुंच गई है। जिसके बाद रोटी-नान के दुकानदार रोटी-नान की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे है। पूरे पाकिस्तान में गेंहू की भारी किल्लत है जिसकी वजह से ही वहां आटे की कीमत में इजाफा हुआ है। अब देखना होगा की पाकिस्तान सरकार इस समस्या का क्या हल निकालती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here