साइकिल कंपनी ATLAS की मालकिन ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच: साइकिल कंपनी एटलस के मालिक संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर की मंगलवार दोपहर संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस की शुरुआत जाँच में पता चल है की नताशा ने खुदखुशी की है। लेकिन कमरे का दरवाजा खुला होने की वजह से पुलिस इस मामले की हर एंगल से जाँच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से तो कोई सुसाइड नोट मिला हालांकि उन्हें घर के मंदिर से एक पत्र मिला है। इस पत्र में लिखा है की मैं अपनी लाइफ से खुश नहीं हूँ। पुलिस अधिकारियों का मानना है की उन्होंने यह कदम आर्थिक तंगी की वजह से उठाया होगा। इस घटना की जांच तुगलक रोड थाना पुलिस कर रही है। आरएमएल अस्पताल में नताशा के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।
मीडिया न्यूज के मुताबिक नताशा कपूर ने अपने कमरे में चुन्नी की मदद पंखे पर लटक गई। परिवार के सदस्यों ने उसे चुन्नी काटकर नताशा को पंखे से उत्तारा। जिसके बाद उसे सीपीआर दिया गया। हालत में सुधाव ना होता देख तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया। जिन्होंने नताशा को मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना की जानकारी नताशा के बेटे सिद्धांत कपूर ने पुलिस को मंगलवार को दी।
Delhi Police: Natasha Kapur, a 57-year-old woman was found dead at her residence at Dr. APJ Abdul Kalam Road, yesterday. A suicide note has been recovered. The body has been sent for post mortem. pic.twitter.com/NCcZOSpUIx
— ANI (@ANI) January 22, 2020
इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की क्राइम टीम ने घटनास्थल से कुछ सैंपल लिए है। पुलिस ने कहा कि- नताशा का कमरा खुला हुआ था ऐसे में पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और उसके 12 साल के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या
कुपोषित हुआ जंगल का राजा शेर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Photo, मरने की कगार पर पहुंचा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सर गंगाराम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में नताशा कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया.