IND vs AUS 3rd ODI Match Live Score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच Updates भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का आखरी और तीसरा वनडे ममच आज रविवार 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जा रहा है। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए करों या मरो का मैच है। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होने जा रहा है जिससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट यहाँ इस पोस्ट में पढ़ सकते है।
IND vs AUS 3rd ODI Match Live Score
दूसरे वनडे मैच में पहले शिखर धवन और फिर फील्डिंग के दौरान घायल हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ही पूरी तरह से फिट है। यह सलामी जोड़ी आज होने वाले फाइनल मैच में भी खेलती हुए नजर आएगी। दोनों ही टीमें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक तरफ पहले मैच ताम इंडिया को दस विकेट से धूल चटाने वाली ऑस्ट्रेलिय दूसरे मैच में हार गई। वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते है और आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए बड़ा अहम होने वाला है।
बात करें बेंगलुरु की पिच की तो यह बैटिंग के लिहाज से काफी अच्छी है। ऐसे में आज दोनों ही तरफ से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। आज के मैच में दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बात करें मौसम तो यह साफ़ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
टीमें
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा और नवदीप सैनी।
Cricket फैंस के लिए बुरी खबर! सिर में चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे वनडे से बाहर
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्ड्सन और एडम जांपा।