Home सुर्खियां Nirbhaya Case में आया नया मोड़, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ...

Nirbhaya Case में आया नया मोड़, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट, अब इस तारीख को होगी फांसी

Nirbhaya Case में आया नया मोड़, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट, अब इस तारीख को होगी फांसी निर्भया केस की हम आप तक पल-पल की अपडेट पहुंचा रहे है। आज शुक्रवार सुबह इस केस में राहत की खबर तब आई जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश की दया याचिका को खारिज कर दिया। जिसके बाद मुकेश को फांसी देने का रास्ता भी साफ हो गया लेकिन शाम होते होते इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। जिससे ऐसा लगता है की निर्भया और उसके परिजनों को न्याय के लिए थोड़ा ओर इंतजार करना पड़ेगा।

Nirbhaya Case में आया नया मोड़, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट, अब इस तारीख को होगी फांसी

आज श्याम की जो इस मामले में खबर सामने आई है। वह थोड़ी निराश कर देने वाली है। बी डेल्ही की पटियाला कोर्ट ने चारों आरोपियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर 22 जनवरी की तारीख फांसी के लिए तय की थी तब लगा की अब निभाया को न्याय मिला है लेकिन दोषियों के वकील इन चारों दोषियों को बचाने के लिए कानून के हर तरकीब आजमा रहे है। लेकिन आज सुबह जब दोषी मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज की तो इससे साफ़ हो गया है अब मुकेश को फांसी मिलना तय और उसके बचने के सभी रास्ते बंद हो गए है।

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, जो मुजरिम चाहते हैं वही हो रहा है. तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख. हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहां पर दोषियों की सुनी जाती है.

निर्भया केस: राष्ट्रपति ने खारिज की दोषी मुकेश की दया याचिका, फांसी होना तय

निर्भया के दोषियों की अब 22 जनवरी को फांसी नहीं होगी। अदालत ने इन दोषियों को फांसी की नई तारीख तय की है और नया वारंट भी जारी किया है। जिसके मुताबिक इस मामले में सभी चारों दोषियों को 1 फरवरी 2020 को सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। अदालत की तरफ से जारी हुए इस नए डेथ वारंट से दोषियों को कुछ समय और मिल गया है लेकिन इन दोषियों को फांसी होना करीब-करीब तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here