Kem Chho? Movie Review & Box Office Prediction: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करे आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली फिल्म केम छो (Kem Chho) के रिव्यु के बारे साथ ही साथ आपको बताने वाले है फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस केसा कलेक्शन करने वाली है ?, फिल्म पब्लिक को पसंद आ रही या फिर नहीं ? फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हो जाएगी हिट या फ्लॉप ? क्रिटिक्स को फिल्म पसंद आई है या फिर नहीं ? फिल्म को कितनी रेटिंग प्राप्त हुई है, और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। तेलुगू, तमिल, मलयालम, हॉलीवुड, पंजाबी, इत्यादि फिल्मो की जानकारी पाने के लिए हमारी साइट को बुक मार्क कर सकते है।
केम छो मूवी 2020 कास्ट और क्रू मेंबर्स
केम छो फिल्म एक गुजराती भाषा फिल्म है जिसे इंडियन बॉक्स ऑफिस पर आज यानि 17 जनवरी 2020 को रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे विपुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वही प्रोडूसर की बात की जाये तो केम छो फिल्म को शैलेश धमालिया ने प्रोडूस किया है। फिल्म की कहानी को भी फिल्म के प्रोडूसर विपुल शर्मा ने लिखा है। राहुल प्रजापति फिल्म में म्यूजिक दिया है। वही फिल्म कास्ट पर नज़र डाली जाये तो फिल्म कास्ट बहुत बड़ी देखने को मिल रही है। साथ ही सभी कलाकारों ने फिल्म बहुत अच्छा काम किया है। जिसे आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते है। फिल्म कास्ट कुछ इस प्रकार है, तुषार साधु और किंजल राजप्रिया लीड रोले में देखने को मिलेंगे वही इनका साथ दे रहे है हरीश डागिया, जैमिनी त्रिवेदी, चेतन दइया, जय पांडिया इत्यादि।
केम छो गुजराती फिल्म है जिसमे आपको कॉमेडी के साथ-साथ ड्रामा और रोमांस भी देखने को मिल सकता है। फ़िल्म का कुल वॉच टाइम 2 घंटे और 22 मिनट है। जो आपको बोर नहीं करने वाली। ज्यादा बड़ी फिल्म के कारण कई बार बोर हो जाते है लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं है। वही बात करे फिल्म के ट्र्रेलर की तो फ़िल्म के ट्रेलर को आर्टमेन फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर 19 दिसंबर 2019 को रिलीज़ किया गया था। जिसे अभी तक़रीब 2 से 3 लाख बार देखा जा चूका है। निचे फिल्म का ट्रेलर दिया गया है, जिसे आपको जरूर देखना चाइये।
केम छो फिल्म स्टोरी / कहानी
मयूर एक शादीशुदा मध्यमवर्गीय व्यक्ति है और यही मयूर की सबसे बड़ी समस्या में से एक है। दोस्तों, परिवार और समाज की विभिन्न अपेक्षाओं के बीच जूझते हुए फिल्म में देखने, मयूर अपनी इस समस्या से बहार निकलने के लिए एक समाधान की तलाश में है, जैसा कि हम सभी हैं। लेकिन क्या ऐसा समाधान वास्तव में मौजूद है? सवाल यह खड़ा होता है। बाकि फिल्म की स्टोरी जानने के लिए आपको फिल्म देखने जाना होगा। हम उम्मीद करते है की आपको फिल्म देखने जाएंगे।
केम छो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब बात कार लेते है फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उससे पहले जान लेते है फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से कितनी रेटिंग प्राप्त हुई है। क्रिटिक्स ने फिल्म को 3 स्टार दिए है वही पब्लिक ने फिल्म को 3.5 की रेटिंग दी है। आप फिल्म को कितनी रेटिंग देना चाहेंगे कमेंट करके बताए। कुल मिलाकर फिल्म को मिलेजुले रिव्यु मिले है जिसके आधार पर फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 लाख से अधिक का कलेक्शन कर सकती है। मनोरंजन और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।