Tanhaji Movie Box Office Collection DAY 4: फिल्म तानाजी 3rd Day Kamai, Worldwide Earning बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ इस शुक्रवार 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था जो आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। 17वीं शताब्दी पर बनी यह फिल्म मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के पक्के मित्र रहे तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है। अजय देगवन की 100वीं है ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म को देखने काफी उत्साहित नजर आ रहे है। फिल्म तानाजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट नीचे देखे-
Tanhaji Movie Box Office Collection DAY 4
फिल्म समीक्षकों की तानाजी की जमकर तारीफ की है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि-फिल्म तानाजी की पहले दिन की कमाई 15 से 18 करोड़ रूपये के बीच हो सकती है। फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ ओम राउत के द्वारा निर्देशित है जिसके ट्रेलर, सॉन्ग आदि को खूब पसंद किया गया है और अब बारी है फिल्म की जो आज रिलीज हो गई।
फिल्म तानाजी की पहले दिन की कमाई – 15.10 करोड़ रूपये
फिल्म तानाजी की दूसरे दिन की कमाई – 20.57 करोड़ रूपये
फिल्म तानाजी की तीसरे दिन की कमाई – 26.08 करोड़ रूपये
फिल्म तानाजी की चौथे दिन की कमाई –
फिल्म तानाजी की कुल कमाई – 61.75 करोड़ रूपये
फिल्म तानाजी 3rd Day Kamai
पिंकविला और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 12-14 करोड़ की कमाई कर सकती है। जौहर के अनुसार, फिल्म का ऐतिहासिक होना और फिल्म में लंबे समय बाद अजय-काजोल का साथ आने का फायदा फिल्म के बिज़नेस में देखने को मिल सकता है। वहीं सैफ अली खान को नेगेटिव किरदार में देखने के लिए फैंस बड़े बेताब है। जौहर ने कहा कि- यह 3डी में भी रिलीज हो रही है। जिसका फायदा ओपनिंग कलेक्शन पर दिख सकता है। वहीं फिल्म 3000 स्क्रीन पर रिलीज होने से इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा असर रहेगा।
#Tanhaji has a heroic weekend… Footfalls, occupancy, numbers multiply on Day 2 and 3… Sets BO on ??? on Day 3… #Maharashtra is exceptional… Other circuits witness big turnaround on Day 2 and 3… Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.08 cr. Total: ₹ 61.75 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2020
#Tanhaji roars on Day 2… Metros *and* mass belt, multiplexes *and* single screens, #Tanhaji is simply remarkable… #Maharashtra is record-smashing… Other circuits – decent on Day 1 – join the celebrations on Day 2… Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr. Total: ₹ 35.67 cr. #India biz
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2020
Good Newwz Movie Box Office Collection
Chhapaak Movie Box Office Collection
अजय की सौंवी फिल्म तानाजी के सिनेमाघरों में आने से पांच दिन पहले ही इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों ने एडवांस बुकिंग करवा ली थी। फिल्म के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से फिल्म के हिट होने चांस काफी बढ़ गए है। मुंबई ,दिल्ली, बेंगलुरु ,हैदराबाद , अहमदाबाद , चंडीगढ़ चेन्नई और पुणे में टिकटों की बुकिंग शानदार रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म लगभग 100 करोड़ के बजट पर बनी है। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 200 करोड़ तक की कमाई करनी होगी।