CAT Result 2019: कैट परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, Cutoff Marks, Rank Card कॉमन एडमिशन टेस्ट यानि की कैट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। IIM कोझिकोड ने कैट परीक्षा 2019 का परिणाम आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। बता दें की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने जनवरी 2020 के अगले हफ्ते में कैट के नतीजे जारी होने की संभावना जताई थी। लेकिन समय से पहले ही कैट एग्जाम रिजल्ट को घोषित कर दिया गया है। इस साल आयोजित कैट परीक्षा में भाग लिया था वह वेबसाइट पर जाकर अपना कैट परीक्षा का स्कोर, रैंक कार्ड, कटऑफ मार्क्स आदि देख सकते है।
CAT Result 2019
इस साल कॉमन एडमिशन टेस्ट को IIM कोझिकोड ने आयोजित किया था। देशभर में आयोजित कैट 2019 की परीक्षा में 2 से लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। कैट 2019 का एग्जाम 24 नवंबर 2019 को आयोजित हुआ था। जिसके बाद इस परीक्षा के परिणाम के जारी होने का हर एक कैंडिडेट्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार था जो अब जारी हो चूका है।
The wait is finally over.#CAT2019 results have been declared today! Candidates can now download their official CAT 2019 scorecards by logging into the CAT 2019 website (https://t.co/WiKO2chCBT). #IIMK #IIMs #CAT2019result #Breaking
— IIM Kozhikode (@IIMKozhikode) January 4, 2020
कैट परीक्षा 2019 परिणाम
परीक्षा के कुछ समय बाद ही आंसर-की जारी की गई थी। 29 नवंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी हुई थी जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए समय दिया गया था। पिछली बार कैट का रिजल्ट 5 जनवरी 2019 को कैट 2018 का परिणाम घोषित किया गया था। पिछले साल 11 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया था और 21 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया था।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपको अपन यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगन करना होगा।
- लॉगन करने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप इसकी हार्ड कॉपी भी निकाल सकते हैं, जो भविष्य में आपकी मदद करेगा।
CSBC Bihar Police Constable Exam Admit Card
कैट परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन से पहले इंटरव्यू राउंड से होकर गुजरना होगा। इसके बाद जीडी यानि ग्रुप डिबेट होगी। बता दें कि कैट की प्रवेश परीक्षा देश भर के अलग-अलग प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. यह एक पोस्ट ग्रेजुएट स्तरीय प्रवेश परीक्षा होती है. परीक्षा पास करने बाद उम्मीदवारों को मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला दिया जाता है.