Chhattisgarh Urban Local Body Election Result 2019: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव परिणाम Live Vote Counting छत्तीसगढ़ नगर निगम, नगर निकाय, नगरपालिका के चुनाव परिणाम आने शुरू हो चुके है। राज्य की 151 निकायों में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने 923 वार्डों को अपने नाम कर लिया है जबकि विपक्षी दल बीजेपी ने 814 वार्डों पर विजय हासिल की है। छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। राज्य के निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में शनिवार को नगर निकाय के चुनाव हुए थे और अब वोटों की गिनती जारी है। छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव परिणाम 2019 के बारे में लेटेस्ट अपडेट नीचे विस्तार से पढ़े-
Chhattisgarh Urban Local Body Election Result 2019
छत्तीसगढ़ में 2800 से अधिक वार्ड है पर चुनाव हुए थे जीके परिणाम आने शुरू हो चुके है और अब तक 2032 वार्डों के परिणाम घोषित किए जा चुके है। इनमें से 923 वार्डों पर कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट्स, 817 वार्डों पर बीजेपी उम्मीदवार, 17 वार्डों पर जनता कांग्रेस छतीसगढ़(जे) और 278 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
Chhattisgarh Nagar Nigam Election Result
छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव परिणाम Live Vote Counting Updates
चुनाव अधिकारियों ने बताया की अभी भी 799 वार्डों के परिणाम जारी होने बाकि है। मिली जानकारी के अनुसार 10 नगर निगम, 38 नगरपालिका परिषद और 103 नगर पंचायत पर शनिवार को मतदान हुआ था। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से बीजेपी ने 23 और कांग्रेस ने 22 वार्ड पर जीत हासिल की है। 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी जीत हासिल करने में कामयाब रहे है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने 151 शहरी निकायों के 2843 वार्ड पार्षदों के लिए आम चुनाव की घोषणा की थी। छह वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा, तीन वार्डों में कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ, जबकि दो स्थानों पर सभी नामांकन वापस ले लिए गए।
Chhattisgarh Nagar Palika Chunav Parinam
Jharkhand Assembly Election Result 2019
छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद पहली बार नगर निगमों के महापौर और अन्य नगर निकायों के अध्यक है चुनाव अप्रत्यक्ष (निर्वाचित पार्षदों के माध्यम से) हुआ है। राज्य की आम जनता ने पार्षदों का चुनाव किया गया और फिर चुने गए पार्षद नगर निकायों के महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। पहले महापौर और अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता करती थी।