Dabangg 3 Movie New Song Munna Badnaam Hua: दबंग 3 का नया गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ Download Full Video बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा स्टारर मूवी दबंग 3 का नया गाना मुन्ना बदनाम हुआ रिलीज हो गया है। बता दें की सलमान खान स्टारर दबंग 3 को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और अब इस फिल्म के कई पोस्टर, फर्स्ट लुक, वीडियो क्लिप आदि मेकर्स जारी कर चुके है, जिन्हें खूब पसंद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर भी खूब पसंद किया गया। फिल्म दबंग का यह तीसरा पार्ट है जिसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस फिल्म का गाना मुन्नी बदनाम हुई खूब पसंद गया था और अब मेकर्स ने मुन्ना बदनाम गाने को लेकर आए है। अब दबंग के तीसरे कड़ी में इस गाने को रिवाइंड और नये अंदाज में पेश किया गया है।
Dabangg 3 Movie New Song Munna Badnaam Hua
दबंग 3 के नए सॉन्ग मुन्ना बदनाम हुआ को कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। खुद सलमान खान ने ट्वीट कर मुन्ना बदनाम हुआ सॉन्ग के रिलीज होने की जानकारी शेयर की है। सलमान ने अपने ट्वीट में इस सांग का लिंक भी शेयर किया है। उन्होंने गाने के लिंक को शेयर करते हुए लिखा- कमाल की आवाज, बादशाह का रैप और चुलबुल की दबंगई, सुनिए मुन्ना बदनाम हुआ.
दबंग 3 का नया गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ Download Full Video
मुन्ना बदनाम हुआ सॉन्ग में बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल पॉपुलर सिंगिंग जोड़ी साजिद-वाजिद ने लिखे है। इस गाने को दानिश साबरी ने बादशाह के साथ रैप गाने में पेश किया है। इससे पहले इसी फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग सॉन्ग नैना लड़े और टाइटल सॉन्ग हुड़ हुड़ दबंग का ऑडियो सामने आया था। अब फैंस सभी गाने के वीडियो के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद गाने को देखना और भी दिलचस्प होगा।
Kamaal Khan ki aawaaz, Badshah ka rap aur Chulbul ki dabanggayi; suniye #MunnaBadnaamHuahttps://t.co/HYQvMlZpbQ@arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @nikhil_dwivedi @SajidMusicKhan @wajidkhan7 @Its_Badshah @imKamaalKhan @mamtamuzik @SKFilmsOfficial @TSeries
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 11, 2019
Akshay Kumar Music Album Song Filhall: म्यूजिक एल्बम गाना ‘फिलहाल’ Full Video Download
फिल्म दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. वहीं अरबाज खान और सलमान खान दोनों ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सई मांजरेकर, किच्चा सुदीप और माही गिल भी नजर आएंगे। इस बार दबंग 3 में सलमान सोनाक्षी के साथ साथ सई मांजरेकर के साथ भी रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म दबंग 3 इस साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसबंर को रिलीज होगी।