BCCI New President: बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे है। क्रिकेट में अपने नाम कर परचम लहरा चुके सौरव गांगुली ने आज 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के नए अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। बुधवार को बोर्ड के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान आधिकारिक तौर पर गांगुली की नियुक्ति की घोषणा की गई। सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर जुलाई 2020 तक बने रहेंगे। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘यह आधिकारिक है, ‘सौरव गांगुली को औपचारिक रूप से बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया.’
BCCI New President
सौरव गांगुली के बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी, उत्तराखंड के महिम वर्मा बीसीसीआई उपाध्यक्ष, पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष, और केरल के जयेश जॉर्ज ने बीसीसीआई संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी संभाल ली.
Mumbai: Sourav Ganguly takes charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI). pic.twitter.com/Qlnu49oYV0
— ANI (@ANI) October 23, 2019
बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष कौन है?
BCCI अध्यक्ष पद को ग्रहण करके सौरव गांगुली ने 65 साल पुराना रिकॉर्ड थोड़ दिया है। बता दें की 65 साल बाद कोई क्रिकेटर बीसीसीआई का अध्यक्ष बना है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर ‘विज्जी’ के नाम से मशहूर महाराजा कुमार विजयनगरम बीसीसीआई का अध्यक्ष बने थे, जो 1954 से 1956 तक इस पद पर रहे।
It’s official – @SGanguly99 formally elected as the President of BCCI pic.twitter.com/Ln1VkCTyIW
— BCCI (@BCCI) October 23, 2019
बीसीसीआई प्रेसिडेंट की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर और शिवलाल यादव भी इस पद पर रहे. लेकिन 2014 में गावस्कर और शिवलाल दोनों अंतरिम अध्यक्ष रहे थे. एन. श्रीनिवासन के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी.
ICC World Test Championship Points Table
गांगुली का कार्यकाल 9 महीने का ही होगा और उन्हें जुलाई में पद छोड़ना होगा, क्योंकि नए संविधान के प्रावधानों के तहत छह साल के कार्यकाल के बाद ‘विश्राम की अवधि’ अनिवार्य है.