Home मनोरंजन Pal Pal Dil Ke Paas Trailer: करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल...

Pal Pal Dil Ke Paas Trailer: करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Pal Pal Dil Ke Paas Trailer: करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, Release Date, Video करण देओल और सहर बाम्बा की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर आज कुछ समय पहले यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर वीडियो को देखने के बाद दर्शक इसे काफी अच्छा बता रहे है। बता दें की सनी देओल के बेटे की अपकमिंग फिल्म पल पल दिल के पास में प्यार, मोहब्बत और रोमांस के साथ एडवेंचर जबरदस्त देने को मिलेंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है जिसका टीजर वीडियो पहले ही जारी किया जा चूका है और अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म के गाने इंटरनेट पर छाए हुए है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 सितंबर को रिलीज होगी।

Pal Pal Dil Ke Paas Trailer: करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर हुआ रिलीज
Pal Pal Dil Ke Paas Trailer: करण देओल की डेब्यू फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Pal Pal Dil Ke Paas Trailer

फिल्म के ट्रेलर प्यार और रोमांस देखने मिल रहा है। ट्रेलर थोड़ा थ्रिलर भी है। वही फिल्म के टीजर वीडियो में करण देओल और सहर बाम्बा पहाड़ों और बर्फ में रोमांस करते हुए नजर आए थे। फिल्म के टीजर काफी ट्रेंड में रहा था। इस फिल्म के टीजर की तारीफ रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ने खुद की थी। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बात की जानकारी आ चुकी है। फिल्म के निर्माता फिल्म को लेकर दर्शको में उत्साह बढ़ाने के लिए अक्सर पोस्टर शेयर कर रहे है। फिल्म के ट्रेलर के आज जारी होने के साथ ही अब लोगों में इस फिल्म के थिएटर में लगने का इंतजार है।

P Se Pyaar F Se Faraar Trailer: फिल्म प से प्यार फ से फरार का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखे Video

बता दें की इस फिल्म को करण देओल के पापा और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर में से एक सनी देओल डायरेक्ट कर रहे है। यह फिल्म देओल होम प्रोडक्शन हाउस में बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही करण देओल सुर्खियों में है। यह उनकी पहली मूवी है जो 20 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के अब तक 2 गाने रिलीज हो चुके है। जिन्हे काफी पसंद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here