नहीं लेंगे अब एम एस धोनी संन्यास | क्या है इसकी वजह | टीम इंडिया ने रोका :- आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में सफर खत्म होने के साथ ही मीडिया न्यूज़ में और क्रिकेट के फैंस के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संयास लेने की चर्चा होने लगी है। इस बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है की टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने धोनी को रिटायरमेंट फिलहाल के लिए रोक दिया है। न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार एम एस धोनी को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सन्यांस लेने के लिए रोक दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया नहीं चाहती की धोनी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सन्यांस ले। अगर दोनो इस समय सन्यांस लेते है और वर्ल्ड के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो जाते है तो टीम के लिए काफी बड़ी परेशानी हो सकती है।
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टीम प्रबंधन टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर पंत को बेहतर बना रहा है, लेकिन इसके साथ-साथ भारतीय टीम चाहती है कि धोनी एक मेंटॉर के तौर पर रहें और जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़े तो वो मदद करें.’
नहीं लेंगे अब एम एस धोनी संन्यास
टीम इंडिया के एक अधिकारी ने IANS से बात करते हुए बताया की- अगर पंत चोटिल होते हैं तो कौन है जो उनका विकल्प होगा. सच कहूं तो दूसरी तरफ हमारे पास जितने भी नाम हैं, उनमें से कोई भी धोनी का मुकाबला करने के लायक नहीं है. हां, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि पंत टीम का भविष्य हैं और उन्हें सभी फॉर्मेट्स में आजमाया जाए, लेकिन धोनी का मार्गदर्शन और मौजूदगी भी बहुत जरूरी है.’
क्या है इसकी वजह
वेस्टइंडीज दौरे के लिए हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई थी। इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद से धोनी के सन्यांस को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा की धोनी एक महान खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि संन्यास कब लिया जाए। प्रसाद ने कहा की सन्यांस लेना धोनी का एक निजी निर्णय है। धोनी जैसे महान क्रिकेटर जानते हैं कि कब संन्यास लिया जाए. भविष्य में क्या किया जायेगा, ये चयन समिति के हाथों में है. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर ज्यादा कुछ चर्चा करने की जरूरत है।