Home सुर्खियां हिमाचल प्रदेश: सोलन में तेज बारिश की वजह से बिल्डिंग ढही, 2...

हिमाचल प्रदेश: सोलन में तेज बारिश की वजह से बिल्डिंग ढही, 2 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश: सोलन में तेज बारिश की वजह से बिल्डिंग ढही, 2 लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश के सोलन में तेज बारिश की वजह एक बड़ा हादसा होने की खबर है। सोलन में एक होटल की बिल्डिंग के ढहने की खबर है। इस होटल में भारतीय सेना के जवान ठहरे हुए थे जो हादसे के वक्त लंच कर रहे थे। इस घटना में सेना के 15 जवान सहित करीब 30 लोगों के फंसे होने की खबर है। हादसे की खबर मिलने के लिए मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम और आर्मी हेलीकाप्टर को रवाना कर दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश: सोलन में तेज बारिश की वजह से बिल्डिंग ढही, 2 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश: सोलन में तेज बारिश की वजह से बिल्डिंग ढही, 2 लोगों की मौत

सूत्रों के मुताबिक यह होटल की बिल्डिंग सोलन के नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित थी जो तेज भारिश के चलते ढह गई। इस हादसे में सेना के जवान और उनके परिवार के सदस्यों के फंसे होने की खबर है। यह लोग उत्तरखंड जा रहे और दोपहर में लंच करने के लिए यहाँ रुके थे।

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद जिले अधिकारी और बचाव दल घटनास्थल पहुंचे। इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के दुःख व्यक्त किया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘सोलन के समीप कुमारहट्टी में एक निजी होटल ढहने की अति दुःखद सूचना मिली है। इस घटना में 40 के करीब लोगों के दबे होने की संभावना है। इस हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए NDRF की टीम सहित स्थानीय प्रशासन लगा हुआ है। अब तक मलबे से 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

ISRO आज लॉन्च करेगा मिशन चंद्रयान 2 को, जानिए! भारत और ISRO के लिए क्यों अहम है यह मिशन

सोलन में हो रही तेज बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है। इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here