14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है। वर्ल्ड ब्लड डोनर डे हर साल 14 जून को कार्ल लैंडस्टेनर के बर्थडे पर मनाया जाता है। अच्छे स्वास्थ्य और स्वैच्छा से रक्त दान देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह दिवस पहली बार साल 2004 में मनाया गया था। इसके बाद से विश्व रक्त दाता दवस मनाए जाने लगा। इस दिन दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में शिविर लगाए जाते है और लोग से रक्त दान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। विश्व रक्त दाता दिवस के मौके पर इसकी जागरकता के लिए अपने दोस्तों परिवारवालों के साथ मैसेज, कोट्स, पोस्टर, स्लोगन, इमेज शेयर कर करें।
Pulse Oximeter Buying Tips in Hindi & Blood Oxygen मॉनिटर खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें !
विश्व रक्तदान दिवस 2022
दुनियाभर में रोजाना कई लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है। लेकिन जितने लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है उससे काफी कम संख्या रक्त दान देने वालों की है। जिसके बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य ही दुनियभर में रक्त दाताओं की संख्या में इजाफा करना है। कई लोग स्वेम से एक समय के अंतराल के दौरान निरंतर रक्त दान करते रहते है लेकिन कुछ लोग जरुरत के समय रक्त दान करते है। जबकि समाज एक बड़ा तबका रक्त दान नहीं देता है जिसकी वजह से रक्त की कमी देखी जाती है। समय पर खून नहीं मिलने की वजह से जान जाने के मामले कई सामने आए है।
High Blood Pressure: ये 5 घरेलू उपाय तुरंत बढ़े ब्लड प्रेशर को तुरंत कम कर सकते है
विश्व रक्त दाता दिवस की थीम
- वर्ष 2018 में विश्व रक्त दाता दिवस के लिए थीम “रक्त हमें सभी से जोड़ता है” था।
- वर्ष 2017 में विश्व रक्त दाता दिवस के लिए थीम “रक्त देना, अभी देना ,अक्सर देना” था।
- वर्ष 2016 में विश्व रक्त दाता दिवस के लिए थीम “रक्त हमें सभी से जोड़ता है” था।
- विश्व रक्त दाता दिवस 2015 का थीम है “मेरा जीवन बचाने के लिये धन्यवाद।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2014 का थीम था “माताओं को बचाने के लिये रक्त बचायें।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2013 का थीम था “जीवन का उपहार दें:रक्त-दान करें।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2012 का थीम था “हर खून देने वाला इंसान हीरो होता है।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2011 का थीम था “अधिक रक्त, अधिक जीवन।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2010 का थीम था “विश्व के लिये नया रक्त।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2009 का थीम था “रक्त और रक्त के भागों का 100% गैर-वैतनिक दान को प्राप्त करना।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2008 का थीम था “नियमित रक्त दें।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2007 का थीम था “सुरक्षित मातृत्व के लिये सुरक्षित रक्त।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2006 का थीम था “सुरक्षित रक्त के लिये विश्वव्यापी पहुँच को सुनिश्चित करने के लिये प्रतिबद्धता।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2005 का थीम था “रक्त के आपके उपहार को मनायें।”
- विश्व रक्त दाता दिवस 2004 का थीम था “रक्त जीवन बचाता है। मेरे साथ रक्त बचाने की शुरुआत करें।”
विश्व रक्तदान दिवस नारे
-
कतरा कतरा ख़ून का, जीवन की रसधारख़ून अपना दे कर करो, प्राणों का संचार
-
रक्त बिना नहिं जी सके, इक दिन भी इन्सानरक्त से अपने कीजिये, यारों जीवन दान
-
रक्तदान इक फ़र्ज़ है, रक्तदान इक धर्मरक्तदान है दोस्तो, सबसे पावन कर्म
-
मानवता के मंच से, कर दो यह ऐलानसमय समय पर हम सभी, रक्त करेंगे दान
-
तेरा पंथ युवक परिषद् का पावन अभियानसत्रह सेप्टेम्बर को हमें , करना है रक्तदान
-
रक्तदान से रोक लो, मरणासन्न की मौतघर घर में जलती रहे, सबकी जीवन जोत
-
धन्य धन्य वह कुल हुआ, धन्य हुआ इन्सानजो औरों के वास्ते, करता शोणित दान
विश्व की कई संस्थाएं विश्व रक्त दाता दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। भारत सहित दुनियाभर के देशों में समय पर रक्त नहीं मिलने या रक्त की कमी की वजह से लाखों लोगों की मौत हो जाती है।
कार्ल लैंडस्टेनर (एक महान वैज्ञानिक जिन्होंने एबीओ रक्त समूह तंत्र के अपने महान खोज के लिये नोबल पुरस्कार प्राप्त किया है) के जन्मदिवस को याद करने के लिये साथ ही साथ राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर इसको मनाने के लिये सभी रक्त दाताओं को एक अनमोल मौका प्रदान करने के लिये विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है।
10 Health Benefits of Tomatoes & टमाटर खाने के फायदे हिंदी में पढ़े