Home टेक Xiaomi Black Shark 2 भारत में लॉन्च, Price कीमत और Specification फीचर्स...

Xiaomi Black Shark 2 भारत में लॉन्च, Price कीमत और Specification फीचर्स 12 जीबी रैम

Xiaomi Black Shark 2 भारत में लॉन्च, Price कीमत और Specification फीचर्स 12 जीबी रैम :- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Xiaomi Black Shark 2 के भारत में लॉन्च कर दिया गया है| भारतीय फोन बाजार में लॉन्च हुए Black Shark 2 एक गेमिंग स्मार्टफोन है, जो गेमिंग के दीवानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है| यह फोन भारत से पहले चीन में मार्च महीने में लॉन्च किया जा चूका है| यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी के साथ मार्किट में उतारा गया है| बता दें की इस फोन को 4 जून के बाद खरीदा जा सकता है| इस फोन का प्रोसेसर करि जबरदस्त है, जो गेम खेलने के शौकीन के लिए काफी अच्छा फोन साबित होगा| लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी फोन का हिस्सा है। Black Shark 2 हैंडसेट 240 हर्ट्ज़ टच रिस्पॉन्स के साथ आता है। तो चलिए अब जल्दी से जानते है की इस फ़ोन की भारत में कीमत, फीचर, स्पेसिफिकेशन आदि के बारे में….

Xiaomi Black Shark 2 भारत में लॉन्च

Xiaomi Black Shark 2 की भारत में कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी । यह प्राइस 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन का है। इस फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन शैडो ब्लैक और फ्रॉज़ेन सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा।

शाओमी ब्लैक शार्क 2 की भारत में बिक्री या सेल फ्लिपकार्ट पर 4 जून से शुरू होगी|

Xiaomi Black Shark 2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) वाले ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम है।

अब बात Black Shark 2 के कैमरा सेटअप की। ब्लैक शार्क 2 में दो रियर कैमरे हैं, फोन के पिछले भाग में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। रियर कैमरा 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ बाजार में आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जोड़ा गया जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। Black Shark 2 में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4 जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.61×75.01×8.77 मिलीमीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here