देखे! असम HS Assam बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 घोषित ahsec.nic परिणाम :- असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने इस साल आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है| असम बोर्ड ने कक्षा बारहवीं का परिणाम आज 25 मई को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है| असम इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है| असम एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ahsec.nic.in पर जाकर देख सकते हैं| असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद 12वीं की परीक्षाएं प्रदेशभर के छात्रों के लिए आयोजित करवाता है| साल 2019 में असम 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे है|
असम बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज सुबह 9 बजे के करीब जारी किए| इस बार असम बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्सने हिस्सा लिया, जिन्हें इस परीक्षा के परिणाम का बड़ी बेसब्री से इंतजार था| असम 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम में सयन मजूमदार और बिटुपन अरंधरा ने टॉप किया है. वहीं एथलीट हिमा दास ने भी प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है|
असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019
साल 2019 में कक्षा 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में 474 अंकों के साथ पहला स्थान आशिम सरकार ने हासिल किया है| साइंस स्ट्रीम में सयन मजूमदार और बिटुपन अरंधरा 478 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे. वहीं खुशबू फिरदौस ने 478 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है|
पिछले साल 2018 में ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में संप्रीति राजखोवा ने 500 में 487 मार्क्स लाकर टॉप किया था. साइंस स्ट्रीम में अमर सिंह थापा ने 486 मार्क्स और कॉमर्स स्ट्रीम में रौनक लोहिया ने 474 मार्क्स के साथ टॉप किया था|
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1– सबसे पहले असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2– अब ‘Assam 12th results 2019’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3– जिसके बाद ‘Higher Secondary Examination (Sc,Arts,Com) 2019, Results Assam’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4– मांगी गई सभी जानकारियां भरें.
स्टेप 5– सबमिट करें.
स्टेप 6– रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें|
AHSEC के नोटिफिकेशन के मुताबिक आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम्स के रिजल्ट एक साथ 18 वेबसाइट्स पर जारी किए गए हैं। बता दें कि ऐथलीट हिमा दास ने भी आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी थी, वह फर्स्ट डिविजन पास हुई हैं।