Home शिक्षा Gujrat #GSEB गुजरात बोर्ड 2019 बारहवीं 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट परिणाम @gseb.org

Gujrat #GSEB गुजरात बोर्ड 2019 बारहवीं 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट परिणाम @gseb.org

Gujrat #GSEB गुजरात बोर्ड 2019 बारहवीं 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट परिणाम @gseb.org :- गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड यानि की जीएसएचएसईबी ने शनिवार 25 मई आज 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए है| जिन छात्रों ने इस साल गुजरात बोर्ड से 12th क्लास आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी वे सभी अब अपना परिणाम चेक कर सकते है| गुजरात बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर 12वीं कक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स स्टूडेंट्स के नतीजे जारी क्र दिए गए है| नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना इंटरमीडिया का परिणाम आसानी से देख सकते है|

बता दें की गुजरात बोर्ड ने इससे पहले गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस और 10वीं के नतीजे जारी कर चुकी है| इस साल गुजरात 12वीं साइंस में 71.9% स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि गुजरात बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 66.97% पास हुए थे। गुजरात में 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए लड़कों दिया| लड़कियों का पास प्रतिशत 72.01 रहा जबकि लड़कों का 71.83 फीसदी रहा|

Gujrat #GSEB गुजरात 12th बोर्ड 2019

गुजरात बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज सुबह 8 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपलोड किया। लेकिन स्टूडेंट्स मार्कशीट दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे बीच डाउनलोड कर पाएँगे। अहमदाबाद शहर व अहमदाबाद ग्रामीण में मार्कशीट स्कूलों में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच ली जा सकेगी।

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) राज्य में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) शिक्षा को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1960 में गुजरात विधानसभा द्वारा स्थापित वैधानिक निकाय है. यह पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री निर्धारित करता है और वार्षिक माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक (स्कूल) प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा आयोजित करता है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) भी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं जिसे लोकप्रिय रूप से GUJCET के रूप में जाना जाता है|

गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स के परिणाम 2019 ऐसे करें चेक

-सबसे पहले बोर्ड GSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-अब होमपेज पर गुजरात  GSEB 12वीं आर्ट रिजल्‍ट 2019 या गुजरात  GSEB 12वीं कॉमर्स रिजल्‍ट 2019 पर क्लिक करें।

-इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी जानकारी भरकर सब्मिट करें।

-इतना करने के बाद आपके नतीजे आपके सामनो होंगे।

-आप अपने परिणाम भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here