World Cup 2019 लाइव स्ट्रीमिंग IND vs NZ, भारत बनाम न्यूजीलैंड अभ्यास मैच स्कोर :- आज शनिवार को भारत का पहला प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के साथ होने जा रहा है| 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले दोनों टीमों के लिए लय में आने का अच्छा मौका है| दोनों ही टीमों के 2-2 अभ्यास मैच होंगे| टीम इंडिया का पहला अभ्यास मैच न्यूज़ीलैंड के साथ आज होगा जबकि दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश के साथ होगा| टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के लिए प्रैक्टिस मैच में फॉर्म में लौटने का सुनहरा मौका है|
पिछले दो महीने से आईपीएल खेल रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए आज का अभ्यास मैच उन्हें इंग्लैंड और इस टूर्नामेंट में ढालने में काफी मदद करेगा| भले ही इंग्लैंड की पिच भारत की ही तरह फ्लैट हो चुकी हैं लेकिन वहां की हवा और आसमान में छाए बादल अचानक गेंदबाजों की मदद करते हैं|
भारत बनाम न्यूजीलैंड अभ्यास मैच
न्यूजीलैंड के पास ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी जैसे तेज गेंदबाज हैं जिसके पास गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है| भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के लिए भी यह प्रैक्टिस मैच काफी अहम रहने वाला है| भारत के लिए विश्व कप शुरू होने से पहले ही एक समस्या आ खड़ी हुई है, टीम के बल्लेबाज विजय शंकर चोटिल होना टीम के लिए मुसीबत बन गया है| ऐसे में अब नंबर 4 पर बल्लेबाजी को लेकर एक बार फिर से परेशानी खड़ी हो गई| वहीं, गेंदबाजों को भी विकटों के बारे में पता चलेगा कि यहां कहां गेंद डालना है और किस तरह मौसम की मदद लेनी है| जबकि किवी टीम के लिए यह मैच बल्लेबाजों के लिहाज से अहम है|
भारत vs न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच कब होगा?
इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच पहला अभ्यास मैच 25 मई (शनिवार) को खेला जाएगा।
भारत vs न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच कितने बजेगा शुरू होगा?
भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे टॉस होगा और 3:00 बजे से मैच शुरू होगा मैच।
भारत vs न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच कहाँ पर होगा?
लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
भारत vs न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच लाइव कहाँ देख सकते है?
इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत vs न्यूजीलैंड का अभ्यास मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहा देखें?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं |
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर और रवींद्र जडेजा.
न्यूज़ीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोनिल मनुरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और रॉस टेलर.