Live: PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी मूवी रिव्यू और रेटिंग Box Office Collection :- 23 गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी कर दिए गए और अब आज 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक मूवी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई| इस मूवी में बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय लीड रोल में है और वे पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार कर रहे है| यह मूवी शुक्रवार 24 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है| इस फिल्म की कहानी नरेंद्र दामोदरदास मोदी के साहस, बुद्धिमत्ता, धैर्य और समर्पण दिखाती है| इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर अपने रिलीज़ के साथ ही लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गए| पीएम मोदी के जीवन पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है| यह मूवी काफी समय पहले ही रिलीज़ हो चुकी होती लेकिन चुनाव के मद्देनजर इस रोक लगा दी गई| अगर आप इस मूवी को देखने का मन बना रहे है को तो यहाँ पढ़े इस मूवी के रिव्यु और रेटिंग के बारे में…..
पीएम नरेंद्र मोदी मूवी रिव्यू
फिल्म की कहानी
इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक साधारण सा बच्चा जिसका नाम नरेंद्र मोदी है देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय करता है| इस फिल्म की कहानी की शुरुआत साल 2013 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिस बैठक में नरेंद्र मोदी (विवेक ओबरॉय) को आगामी चुनाव के लिए पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है| उसके बाद मूवी उस समय में चली जाती है, जब नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे| मोदी के पिता की एक चाय की दुकान थी, और उनकी माँ घरों में बर्तन मांजती थी|
जब नरेंद्र मोदी थोड़ा बड़े हुए तो उन्होंने घरवालों से सन्यासी बनने की इजाजत मांगी, तो घरवालों ने उनकी शादी रचाने की सोची, लेकिन नरेंद्र मोदी ने पहले ही घर छोड़कर हिमालय की चोटियों में चले गए| जहाँ उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य तलाशा| फिर उन्होंने एक आरएसएस कार्यकर्त्ता के रूप में गुजरात में वापसी की और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा|
फिल्म- पीएम नरेंद्र मोदी
रिलीज डेट-24 मई
स्टार कास्ट-विवेक ओबेरॉय, आलोक नाथ, मनोज जोशी, जरीना वाहब, सुरेश ओबेरॉय, बोमन ईरानी
डायरेक्टर- ओमंग कुमार
रिव्यु: नरेंद्र मोदी ने किस प्रकार से गुजरात के सीएम से देश के पीएम बनने तक का सफर तय किया? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में आज से रिलीज़ हुई पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक मूवी को देखना होगा| इस फिल्म में चाय बेचने वाला, शादी, गुजरात दंगे, और उनकी जीवन से जुड़ी हर एक चीज के बारे में जानने के लिए इस मूवी को देखना होगा| मोदी से जुड़े हर एक सवाल का जवाब इस मूवी के आपको मिलेगा| यह मूवी आपको पीएम मोदी के जीवन से जुड़े कुछ अनकहे और अनछुए पहलुओं से भी रूबरू करवाती है| यह फिल्म एक सत्य घटना से प्रेरित है, लेकिन फिल्म को विवादों से बचाने के लिए फिल्म की शुरुआत में एक लंबा डिस्क्लेमर दिया गया है|