Home सुर्खियां Kia SP SUV 20 जून को हो रही है लांच, कीमत 10...

Kia SP SUV 20 जून को हो रही है लांच, कीमत 10 लाख से हो सकती है शुरू,Creta से होगा मुकाबला

Kia SP SUV 20 जून को हो रही है लांच, कीमत 10 लाख से हो सकती है शुरू,Creta से होगा मुकाबला- ऑटो एक्सपो 2018 में दिखी Kia SP SUV को काफी अटेंशन मिल रही है| भारत में इस कार को Kia Trailster के तौर पर लॉन्च करने की खबरे है| इस कार को काफी भारत भारतीय सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है| इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह 10 लाख रूपये से 16 लाख रूपये के बीच रहने की उम्मीद है| भारतीय बाजार में इसका मुकाबला पहले से ही मौजूद Hyundai Creta, Nissan Kicks, Renault Captur और Tata Harrier जैसी कारों से होगा|

kia sp suv launch date

ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस कार को भारत में 20 जून 2019 को लॉन्च किया जा सकता है| ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की Kia SP SUV 2019 सियोल मो़टर शो में पेश किए गए Kia SP सिग्नेचर से मिलता जुलता होगा. Kia SP Signature, जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में किया गया था, वो खासतौर पर SP SUV का प्रीव्यू था. इसे ही भारत में इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है|

kia sp suv

Kia SP SUV में बोल्ड टाइगर-नोज ग्रिल और शार्प लुकिंग LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो ग्रिल के ऊपर लाइट बार से कनेक्टेड रहेंगे| साथ ही यहां कॉन्ट्रॉस्ट रूफ, स्लिम LED फॉग लैम्प, पुल टाइप डोर हैंडल, फ्रेश लुक वाला D पीलर, रूफ रेल्स, टेल लाइट्स से कनेक्टिंग टेल लाइट्स और रियर डिफ्यूजर भी देखने को मिलेगा|

Kia SP SUV का इंटीरियर भी काफी लोडेड है और यहां कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे| उम्मीद है कि इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग और इन-कार Wi-Fi मिल सकता है. साथ ही यहां HUD, एंबियंट लाइटिंग पैकेज और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा सकता है|

इसके SUV के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है| दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है. चर्चा ऐसी भी है कि कंपनी एक स्पोर्टी वेरिएंट भी लाने की तैयारी में है, जहां 1.4-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 140bhp का पावर देगा. बताया जा रहा है कि यहां 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here